सीमा पर लगातार दुस्साहस दिखा रहे चीन ने लद्दाख के चुमार सेक्टर के नजदीक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर २० जुलाई को भी घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना के मुस्तैद निगरानी दस्तों ने चीनी सैनिकों की इस कोशिश को नाकाम कर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, २० जुलाई को चीनी सैनिक चुमार से नजदीक टिबल इलाके की ओर बढ़ रहे थे, जो भारतीय सीमा में करीब पांच किमी भीतर है। यहां चीनी सैनिकों के दस्ते का सीधा आमना-सामना आईटीबीपी और सेना के गश्ती दल से हुआ।
नईदुनिया ब्यूरो, नई दिल्ली। वसंत विहार गैंग रेप व मर्डर केस में नाबालिग आरोपी पर फैसला ५ अगस्त तक टल गया है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड द्वारा गुरुवार को फैसला सुनाने की तारीख तय की गई थी, मगर नाबालिग की उम्र से संबंधित एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने की वजह से फैसला टाल दिया गया। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में ३१ जुलाई को सुनवाई होनी है। नाबालिग के खिलाफ एक बढ़ई के साथ लूट के मामले में ५ अगस्त को ही सजा सुनाई जाएगी। इस केस में उसे दोषी ठहराया जा चुका है। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके दिल्ली में गैंग रेप की घटना के परिप्रेक्ष्य में "जुवेनाइल" शब्द की नए सिरे से व्याख्या करने की मांग की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें