विधायक ने किया पुस्तक मेले का निरीक्षण
खंडवा (31 जुलाई) - आज विधायक देवेन्द्र वर्मा द्वारा इंडोर स्टेडियम में लगे पुस्तक मेले का निरीक्षण किया गया। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार आयोजित 29 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन दिवसीय पुस्तक मेले के अंतिम दिवस पर विधायक श्री वर्मा द्वारा सभी 13 स्टाॅलों पर पहुँचकर पुस्तकों का अध्ययन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा केन्द्र के डी.पी.सी. पी.एस.सोलंकी, सरोज जोशी ए.पी.सी. तथा महेन्द्र आसवानी निज सहायक भी उपस्थित रहे।
कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु स्वरोजगार मेलों में करवायें पंजीयन
खंडवा (31 जुलाई) - कलेक्टर नीरज दुबे के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों में 2 से 7 अगस्त 2013 तक स्वरोजगार मेलांे का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमित तोमर ने कहा है कि मेलों में ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बी.पी.एल. परिवार के युवक-युवती जो रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक है, वह अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन उपरांत युवक-युवतियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कम्प्यूटर, मोबाईल रिपेयरिंग, फेब्रिकेशन, प्लंबर, आॅटोमोटिव रिपेयर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, हाउस वाायरिंग, आदि ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु चयनित किया जावेगा। सी.ई.ओ. श्री तोमर ने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात संबंध्िात युवक-युवतियों को संस्थाओं द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जावेंगे। संबंधित युवक-युवती 2 अगस्त को खण्डवा एवं छैगांवमाखन, 3 अगस्त को पंधाना एवं खालवा, 6 अगस्त को पुनासा एवं हरसूद तथा 7 अगस्त 2013 को बलड़ी में आयोजित होने वाले स्वरोजगार मेले में उनका पंजीयन करवा सकते हैं।
श्री कौल हुये सेवानिवृत्त: पी.एल.बकावले होंगे अगले संयुक्त कलेक्टर
खंडवा (31 जुलाई) - कलेक्टर नीरज दुबे के आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर बी.एल. कौल आज अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से निवृत्त हो चुके है। श्री कौल के स्थान पर संयुक्त कलेक्टर हरदा पी.एलबकावले को संयुक्त कलेक्टर खंडवा के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी के साथ सुश्री जानकी यादव तहसीलदार खरगोन को पदोन्नत कर डिप्टी कलेक्टर खंडवा के पद पर पदस्थ किया गया है। अधिकारी द्वय द्वारा कलेक्टर कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवा दी गई है। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा संयुक्त कलेक्टर पी.एलबकावले को जनगणना शाखा, बाल श्रमिक एवं बंधक श्रमिक, सैनिक कल्याण, श्रम शाखा रोगी कल्याण से संबंधित कार्य, रेडक्रास, स्टेशनरी शाखा तथा गजेटियर लायब्रेरी के दायित्व सौंपे गये हैं। डिप्टी कलेक्टर सुश्री जानकी यादव को शिकायत शाखा, जिला सतर्कता शाखा, लोक सेवा गारंटी, मानव अधिकार आयोग, सहायक अधीक्षक सामान्य, सिटीजन चार्टर, सूचना का अध्िाकार, हिन्दी एवं अंग्रेजी अभिलेखागार, राहत शाखा एवं प्राकृतिक आपदा प्रकोष्ठ के दायित्व सौंपे गये हैं।
विश्व स्तनपान सप्ताह मनाये जाने हेतु कार्यशाला आयोजित
खंडवा (31 जुलाई) - महिला एवं बाल विकास परियोजना हरसूद के द्वारा विष्व स्तनपान सप्ताह की कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 01 से 07 अगस्त, 2013 तक प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्र पर रैली का आयोजन एवं माँ के दूध की महत्ता एवं गुणवत्ता पर प्रकाष डालने हेतू समझाईस दी गई। विष्व स्तनपान कार्यक्रम अंतर्गत फिल्म जीना इसी का नाम एवं बात बनी बातांे से के माध्यम से प्रषिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमति उषा अत्रे एवं स्वास्थ्य चिकित्सक अधिकारी महेष जैन एवं प्राचार्य श्रीमती पुष्पा केसरी शासकीय महाविधालय हरसूद एवं समस्त पर्यवेक्षक एव आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ए.एन.एम. भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें