लगातार बारिश होने से कल देर रात गोवा कर्नाटक सीमा पर बड़ा भूस्खलन हो गया, जिससे दोनों राज्यों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अनमोद घाट पर यातायात बाधित हो गया।
अधिकारियों ने कहा कि गोवा चेक पोस्ट से करीब छह किलोमीटर दूर घाट खंड स्थित सड़क पर कीचड़ और पत्थर गिर गए। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि घटना कल देर रात दो बजे हुई क्योंकि गोवा के साथ ही अनमोद घाट में रात में भारी वर्षा हुई। गोवा और कर्नाटक के बीच सम्पर्क का काम करने वाली सड़क बाधित हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि सड़क पर कीचड़ की मोटी परत (करीब तीन मीटर) के साथ ही पत्थर पडे़ हुए हैं। पुलिस निरीक्षक जिवबा दलवी के नेतत्व में कोलेम पुलिस यातायात नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल रवाना हो गई हैं।
आपदा प्रबंधन दल के साथ ही जिला कलेक्टर एन डी अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं ताकि सड़क साफ करने का कार्य शुरू किया जा सके। इस सड़क का इस्तेमाल प्रति दिन सैकड़ों वाहन करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें