पाकुड़ के दिवंगत पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार को आज झारखंड सशस्त्र पुलिस परिसर में राज्यपाल सैयद अहमद और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी गई।
अहमद ने डोरांडा में जेएपी परिसर में दिवंगत पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनकी दो पुत्रियों को संत्वना दी। मुख्य सचिव आर एस शर्मा, डीजीपी राजीव कुमार, राज्यपाल के दो सलाहकार मधुकर गुप्ता और आनंद शंकर और कई आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी वहां मौजूद थे।
इसके बाद शव को पुरुलिया रोड स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां से उन्हें चर्च ले जाया जायेगा और फिर दफनाया जायेगा। बलिहार तथा पांच अन्य लोगों कल दुमका जिले में माओवादी हमले में मारे गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें