- हुजूर! सीओ साहब के द्वारा महादलितों की जमीन को एक वंदा के नाम से दाखिल खारिज करने पर हैं अमादा
गया। जन संगठनों के द्वारा लगातार सरकार पर दबाव डालने के बाद बिहार सरकार ने भूमि सुधार के कार्यों को असरदार, त्वरित एवं चुस्ती से कार्य निष्पादन तथा परिणामूलक बनाने के लिए सभी जिलों में उप समाहर्ता राजस्व भूमि को नियुक्त कर दिया है। इसके बाद उप समाहर्ताओं के द्वारा बेहतर ढंग कार्य निष्पादन करने लगे। इसके आलोक में सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने अतिरिक्त दायित्व सौंप दिया है। इसके तहत जिन लोगों को परवाना/वासगीत पर्चा प्राप्त है, उनको सरकार जमीन पर कब्जा दिलायेगी। अभी बिहार में जोरशोर से परवाना/वासगीत पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलवाने का प्रयास जारी है। इसके उलट अभी- अभी खबर है कि बोधगया प्रखंड के सीओ ने परवानाधारी मुसहरों की जमीन को कब्जाधारी के हाथ में सौंपने का प्रयास किया जा रहा था जिसको महादलितों ने सीओ के मनसुबे पर पानी फेर दिया है। इसके कारण कब्जाधारी को दिन में ही तारे दिखायी देने लगे।
हुआ यह कि लालू-राबड़ी की सरकार के समय में बोधगया थाना क्षेत्र के अमर बिगहा में रहने वाले 15 मुसहर समुदाय के लोगों को वर्ष 1992.93/1995.96 में भूमि बन्दोबस्ती कर परवाना निर्गत किया। आजादी के 65 साल से समाज के किनारे रहे गये मुसहर समुदाय को मालूम नहीं हुआ कि उन लोगों को सरकार के द्वारा किधर और कहां जमीन मिली है। फिर भी महादलितों में खुशी रही कि सरकार ने परवाना जारी कर दे हैं। इस परवाना को जन्नत से महादलित रखे हुए हैं। इसके साथ-साथ प्राप्त परवाना के आलोक में सरकार के खंजाने में लगान की राशि भी जमा करके रसीद कटाते आ रहे। जो आज भी जारी है।
इस बीच अंचल अधिकारी कार्यालय, बोधगया के द्वारा ज्ञापांक 276/10 दिनांक 5/4/13 के द्वारा कारू मांझी,कृत मांझी और देवनारायण मांझी के नाम से नोटिस आया। इस नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया कि मौजा-अमर बिगहा, थाना न0 350 से श्री सीयाराम राय ग्राम अमर बिगहा थाना बोधगया जिला गया के नाम से दाखिल खारिज होने जा रहा है। मगर उसी लिखित या मौखिक आपति करना है तो दिनांक 15/4/13 तक अघोहस्ताक्षरी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। जमीन का विवरण निम्नलिखित है। मोजा- अमर बिगहा, थाना-350, खाता-85 प्लॉट-215,में 2.22 डिसमिल है।
इसके आलोक में 17 अप्रैल, 2013 को कारू मांझी, कृत मांझी और देवनारायण मांझी ने मिलकर बोधगया प्रखंड के सीओ को आवेदन दिये कि ज्ञापांक 276/10 दिनांक 5/4/13 के नोटिस के आलोक में आपति है। मुसहरों का कहना है कि हमलोगों को वर्ष 1992.93/1995.96 में जिस भूमि का नोटिस किया गया है। वह जमीन बन्दोबस्ती परवाना बिहार सरकार के द्वारा वितरण किया गया है। जिस का लगान रसीद वर्ष 2013 तक लगातार कटाते रहे हैं। और भूमि का डिमांड हमलोगों के नाम से अंचल में दर्ज है। हमलोगों का आपति है कि मौजा-अमर बिगहा थाना-350, खाता-85 प्लॉट-215,में 2.22 डिसमिल की भूमि का दाखिल खारिज श्री सीयाराम राय ग्राम-अमर बिगहा के नाम से नहीं किया जाए।
इसके बाद लगे हाथ महादलितों ने 18 अप्रैल,2013 को जनता दरबार में जिलाधिकारी महोदय को भूमि बन्दोबस्ती परवाना की जमीन को सीमांकन कराकर दाखिल काबिज दिलवाने के संबंध में प्रेशित कर दिया है। अब देखना है कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा महादलितों के हित में कब और कैसा कदम उठा रहे हैं। वहीं सीओ के द्वारा महादलितों की 2.22 डिसमिल जमीन को किस तरह से श्री सीयाराम राय के नाम से दाखिल खारिज की जा रही थी। इसकी जांच हो और महादलितों की जमीन से कब्जाधारियों को खदेड़कर परवानाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलवाएं।
---आलोक कुमार---
पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें