भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर आईआईटी एक्ट में परिवर्तन के बगैर मेडिकल पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना के तहत एक प्रख्यात बायो-मेडिकल अनुसंधान संस्थान के साथ गठबंधन करने पर विचार कर रहा है। यह जानकारी संस्थान के निदेशक ने शनिवार को दी। संस्थान के नव नियुक्त निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती ने अपनी नियुक्ति के कुछ ही समय बाद कहा, "प्रस्तावित मेडिकल स्कूल से निकलने वाले मेडिकल स्नातक अपने पाठ्यक्रम में अभियंत्रण की विभिन्न शाखाओं से लैस होंगे और वे चिकित्सकों की नई पीढ़ी होंगे।"
संस्थान परिसर में 400 शैया वाले अस्पताल तैयार हो जाने के बाद संस्थान 2016 से मेडिकल शिक्षा शुरू करने की उम्मीद कर रहा है। संस्थान के वार्षिक दीक्षांत समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में चक्रवर्ती ने कहा, "आईआईटी एक्ट में बगैर बदलाव लाए हम मेडिकल पाठ्यक्रम शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि आईआईटी खड़गपुर ने बायोमेडिकल अनुसंधान एवं मेडिकल शिक्षा के लिए जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय, बाल्टिमोर और इंपीरियल कॉलेज, लंदन के साथ गठबंधन करने की योजना बनाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें