जदयू के भाजपा के साथ नाता तोड़ लिए जाने के बाद बिहार विधामंडल का मॉनसून सत्र आगामी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। बिहार विधानसभा सचिवालय से जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार बिहार विधानमंडल का यह मॉनसून सत्र आगामी 26 जुलाई को शुरू होकर सात अगस्त को खत्म होगा। इस दौरान 27 एवं 28 जुलाई को शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण दोनों दिन सदन की बैठकें नहीं होगी।
बिहार विधामंडल के इस मॉनसून सत्र के दौरान आगामी 29 जुलाई को सदन में वित्तीय वर्ष 2013-14 के प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। 30 एवं 31 जुलाई को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे और एक अगस्त को प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक पेश किए जाएंगे तथा दो अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य लिए जाएंगे।
जदयू के भाजपा के साथ नाता तोड़ लिए जाने के बाद वैसे तो गत 19 जून को बिहार विधानसभा के बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान नीतीश सरकार के विश्वासमत हासिल करने में कामयाब होने के बाद भाजपा अब पूरी तरह से प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका में आ चुकी है और उसके सरकार विरूद्ध जारी बयानबाजी और उसके तेवर को देखते हुए बिहार विधानमंडल के इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें