छात्र-छात्रा देश-विदेश में दिखा रहे प्रतिभा का जलवा: रवि वर्मा
नरकटियागंज, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया को छोड़ एक मात्र अंगीभूत डिग्री काॅलेज तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यालय के स्थापना की 43 वीं वर्षगाँठ समारोह पूर्वक मनायी गयी। उक्त अवसर पर कुलपति बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर प्रो.(डाॅ.) रवि वर्मा ने कहा कि एक महामानव टीपी वर्मा जिन्होने इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अलख जगाया और उसमें उनकी पत्नी सावित्री वर्मा का अनमोल योगदान रहा, उन्हे नमन करता हूँ। टीपी वर्मा काॅलेज उस मनीषी के नाम पर संचालित है। उन्होने कहा कि शिकारपुर इस्टेट परिवार के लोग हमेशा शिक्षा और अन्य विकास कार्यो मंे हमेशा अग्रसर रहे है। तारकेश्वर प्रसाद वर्मा ने तो इस पिछड़े क्षेत्र में काॅलेज की स्थापना कर मील का पत्थर साबित किया है। इस काॅलेज का सौभाग्य है कि उसे एक बड़ा पोषक क्षेत्र प्राप्त है। मै उम्मीद करता हूँ कि यह काॅलेज उत्तरोत्तर विकास पथ पर अनवरत पढता रहेगा। राम प्रकाश नीरज अच्छे प्रशासक है, इस महाविद्यालय के लिए जो भी बन पड़ेगा मैं करने का तत्पर रहूँगा। उन्होंने कहा कि मैं यह जानकर प्रभावित हुआ कि इस क्षेत्र की लड़कियाँ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी लोहा मनवा चुकी है। यहाँ की छात्र-छात्राएँ देश विदेश में अपनी प्रतिभा बिखेर रहे है, आने वाले दिनों में यह काॅलेज देश को अच्छे नागरिक देगा। मै समझता हँू कि इस काॅलेज को कुछ दूँ ताकि मेरा काॅलेज आगमन सार्थक हो सके। उनके पूर्व प्रो. समरेन्द्र सहाय सुमन ने कहा कि इस क्षे़त्र में ऐतिहासिक स्थल और बिखरे पड़े थारू कला व संास्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने की आवश्कता है। विश्वविद्यालय प्रशासन चाहे तो आकर््योलाॅजिकल सर्वे आॅफ इण्डिया की टीम से क्षेत्र का उत्खनन कराकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत किया जा सकता है। स्थापना दिवस समारोह में प्रतिकुलपति प्रो. (डाॅ.) राजेन्द्र मिश्र के अतिरिक्त अवधेश तिवारी, भोंट चतुर्वेदी, महम्मद रूकमुद्दीन, डाॅ.नन्द किशोर मिश्र, नर्मदेश्वर ओझा, प्रदीप कुमार सिन्हा, हंकार मणि तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष डाॅ. राम प्रताप नीरज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कामेश्वर दूबे और मंच संचालन प्रो. विनोद प्रसाद वर्मा ने किया।
जिला पदाधिकारी ने किया नरकटियागंज अनुमण्डल का निरीक्षण
नरकटियागंज, स्थानीय अनुमण्डल कार्यालय का निरिक्षण जिला पदाधिकारी श्रीधर चिरिबेलू ने शुक्रवार को किया। इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी के कक्ष में विभिन्न योजना के तहत कार्यो की समीक्षा की। श्री चिरिबेलू ने अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ के क्रियान्वयन में और गति लाने पर बल दिया। जनकल्याणकारी योजनाओ को धरातल पर उतारने में पारदर्शिता लाने तथा आम जनता के बीच विश्वास पैदाकर सरकार के प्रति लोगो में आकर्षण लाने पर जोर दिया। समाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों के निष्पादन और महिला पेंशन समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओ को तीव्रगति से निबटाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश डीएम ने एसडीएम को दिया। भूमि सुधार उपसमाहर्ता को उन्होंन भूमि विवाद को निबटाने में स्कील का उपयोग करने तथा मामले को निबटाने पर सावधानी बरतने की हिदायत दी। कुल मिलाकर डीएम के आगमन को लेकर सारे अनुमण्डलीय विभाग के अलावे प्रखण्ड व अंचल महकमा भी पूर्णतः तैयार दिखा, हाॅलाकि वे प्रखण्ड व अनुमण्डल कार्यालय नहीं जा सके। मनरेगा कर्मी भी अपनी फाइलों को डाटा को दुरूस्त कर अपने कार्यालय में मुस्तैद दिखे। सरकारी अस्पताल में भी चतुर्वर्गीय कर्मी से लेकर चिकित्सक अपने ड्युटी पर आज डटे दिखे।
ग्यारह बर्षाें से चैम्पियन है नरकटियागंज की महिला फुटबाॅल टीम
नरकटियागंज, टीपी वर्मा काॅलेज विगत ग्यारह वर्षाे से लगातार विश्वविद्यालय में अन्तर महाविद्यालय महिला फुटबाॅल का चैम्पियन रहा है। 2012 में एलएस काॅलेज मुजफ्फरपुर में आयोजित अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 19 पदक लेकर चैम्पियन बना। कोल्हापुर महाराष्ट्र में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालय महिला फुटबाॅल टीम ने टीपी वर्मा काॅलेज का नाम रौशन करते हुए। भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके लिए टीम की खिलाडि़यों को महाविद्यालय परिवार द्वारा ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें दिव्या कुमारी, ऋतिका कुमारी, ऋतुल कुमारी, निर्मला कुमारी, मनीषा कुमारी,रूची कुमारी, वर्षा कुमारी, आरती कुमारी,दुर्गा कुमारी,पिंकी कुमारी, अनिमा अश्क, साहिबा परवीन, वर्षा, साहिबा परवीन, निपू श्रीवासतव पिंकी कुमारी, गुडि़या कुमारी, आरती मुख्य है। काॅलेज प्रशासन ने इ बावत सभी महिल फुटबाॅल की खिलाडियों के बीच ट्रक सूट का वितरण किया। अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोनी कुमारी को कुलपति डाॅ. रवि वर्मा ने शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया।
़फुटबाॅल टीम के खिलाडि़यों को कुलपति ने सम्मानित किया
नरकटियागंज, स्थानीय टीपी वर्मा काॅलेज में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डाॅ.) रवि वर्मा ने छात्रा सामान्य सदन का फीता काट कर उद्घाटन किया। तदुपरान्त उन्होंने संस्थापक तारकेश्वर प्रसाद वर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह के अन्त में अन्तर विश्वविद्यालय फुटबाॅल टीम के विजेता खिलाडियों का अभिनन्दन कुलपति ने किया और महाविद्यालय के पीटीआई सुनिल वर्मा द्वारा उपलब्ध कराये गये ट्रैक सूट का वितरण किया।उल्लेखनीय है कि वर्द्धमान विश्वविद्यालय कोलकाता मे जाकर टीपी वर्मा के युवा खिलाडियों ने चैम्पियनशिप जीता था। उस टीम के बालकेश्वर महतो(कप्तान)विश्वविद्यालय टीम, नीतेश कुमार, प्रभूदेवा, धनीराज, मनीराज, अनिरूद्ध पासवान, मिथिलेश महतो, अनिकेत महतो, छविलाल, रंजेश कुमार, रंजीत साहनी, विक्की कुमार और सिटू को कुलपति ने सम्मानित किया।
विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा
नरकटियागंज, टीपी वर्मा काॅलेज की एबीभीपी की इकाई ने अपनी पाँच सूत्री मांगो के समर्थन में एक ज्ञापन कुलपति डाॅ.रवि वर्मा को सौंपा। जिसमें सेल्फ फाईनान्स कोर्स की पुनः मान्यता देने, पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक स्तर की पढाई की अनुमति देने, इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, विषय में आवंटित सीटो की गयी कटौती वापस लेने और स्नातक तृतीय खण्ड के छात्रों से मूल प्रमाणपत्र के मद में ली गयी राशि के बदले महाविद्यालय में मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध करायी जाए,जैसे मांग परिषद कार्यकर्ताओं ने मांगा है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें