किसानों को खाद,बीज,कृषियंत्र एंव अनुदान वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी हो-श्री नरवाल
- कलेक्टर ने की विभागीय योजनाओं एंव कार्यो की समीक्षा
नीमच 26 जुलाई 2013, जिले में किसानांे को प्रदान की गई भू-अधिकार एंव ऋण पुस्तिका का उपयोग खातेदार के राशन कार्ड के तौर पर किया जाए,तथा उसे मिलने वाले खाद,बीज,ऋण अनुदान, आदि सभी की प्रविष्ठी उसमें दर्ज की जाए। जिले में खरीफ की बोवनी का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। पटवारी तत्काल गिरदावरी का कार्य शुरू करें, और किसान ने कौन सी फसल बोई है,उसे खसरे में दर्ज करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्र्ेट सभाकक्ष में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एस.सिसौदिया,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एंव तहसीलदार भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री नरवाल ने दलहनी फसलों का रकबा बढाने ,तथा उद्यानिकी फसलों के रकबें को खसरे में अन्य फसलों की बजाए फसल के नाम सहित अंकित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया,कि जिले में एक लाख 74 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों का क्षैत्राच्छादन एंव 15 हजार 600 हैक्टेयर उद्यानिकी फसलों का क्षैत्राच्छादन किया गया है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद ,बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए सूरजधारा अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत खाद, बीज तथा कृषियंत्र उपकरण स्प्रींकलर आदि वितरण की जानकारी संबंधित किसान की ऋण पुस्तिका में अवश्य की जाए,ताकि पारदर्शिता बनी रहे। कलेक्टर ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एंव अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति,वितरण की विस्तार से समीक्षा की । उन्होने शिक्षा एंव आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए,कि वे निजी विद्यालयों और महाविद्यालयों मंे शिविर लगाकर पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति प्रकरण तैयार करवाए,और उन्हे भी छात्रवृत्ति वितरित करें। कलेक्टर ने कहा,कि इस शिक्षा सत्र में अध्यनरत सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। हरियाली महोत्सव के तहत पौधारोपण कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा,कि सडकों के दोनों और कार्यालयों ,स्कूलों ,खेल मैदानों एंव अन्य खुली शासकीय जमीनों पर संघन वृक्षारोपण करवाए, एवं रोपित सभी पौधो की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एस. सिसोदिया ने अवगत कराया,कि वन विभाग द्वारा एक लाख 89 हजार 745 के लक्ष्य विरूद्ध 2 लाख 95 हजार 700 पौधे सागौन ,बांस ,आवंला ,महुआ,खैर आदि प्रजातियों के रौपें गए है। किसानों को उनकी जमीन पर पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाकर उन्हे पौधे उपलग्ध करावाएं जा रहे है। बैठक में पचायत एंव सामाजिक न्याय, भू-अभिलेख,शिक्षा,स्वास्थ्य, महिला एंव बाल विकास, अंत्यावसायी, जिला व्यापार एंव उद्योग केन्द्र ,श्रम सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यो की प्रगति की भी विस्तर से समीक्षा की गई ।
संासद निधि से सात कार्य स्वीकृत
नीमच 26 जुलाई 2013,क्षैत्रीय सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन की अनुशंसा पर सांसद निधि से सात कार्यो के लिए 17 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। सांसद निधि से सावन के ब्राह्मण माहेल्ले में सामुदायिक हाल निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, नगरपालिका नीमच के वार्ड नम्बर दस में मुक्तिधाम की बाउण्ड्र्ीवाल निर्माण,वार्ड नम्बर 27 में सामुदायिक भवन निर्माण,ग्राम झालरी एंव सरवानिया महाराज में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ढाई-ढाई लाख रूपये, ग्राम पोखरदा में खीमामेघा के मकान से शिवलाल हेमा के मकान की ओर सीमेन्ट काॅक्रंीट ,एंव मेघपुरा चैहान में मंदिर वाले चैक पर सीमेन्ट काॅक्रीट निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह राज्यसभा सांसद श्री रघुनन्दन शर्मा की सांसद निधि से ग्राम अरनियाडाणी में पेयजल येाजना पर विद्युत पम्प एंव पाईप लाईन के लिए दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
टी.एस.जी दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 26 जुलाई 2013,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच श्री डी.एस. सिसौदिया ने बताया कि विकेन्द्रीयकृत कार्ययेाजना वर्ष 2014-15 के लिए टी.एस.जी. दलों का प्रशिक्षण गत दिवस जनपद पंचायत नीमच में सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण में टी.एस.जी. दल के सदस्यों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, उपयंत्री , एडीइओ,पीसीओं, आरएईओ,ं पंचायत सचिव एंव जनप्र्रतिनिधि को प्रशिक्षण मास्टर ट्र्ेनर श्री सुरेश चैहान द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण में जिला योजनाधिकारी श्री एस कुमार एंव प्रभारी श्री बी.एस. सोनगरा भी उपस्थित थे। श्री एस कुमार ने कार्ययोजना बनाते समय आवश्यक पूर्तियों के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की । टी.एस.जी. दल 25 से 30 जुलाई 2013 तक अपने क्षैत्र का भ्रमण कर प्रत्येक ग्राम की कार्ययोजना निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर प्रस्तुत करेगें।
चित्र परिचयः- टी.एस.जी. दलो के प्रशिक्षण का चित्र।
संभागीय अधिमान्यता समितियाँ गठित
राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य पत्रकार अधिमान्यता नियम-2007 के अंतर्गत संभागीय अधिमान्यता समितिय¨ं का गठन किया है। शासन ने भ¨पाल संभाग, जबलपुर, इंद©र, सागर, रीवा, ग्वालियर तथा उज्जैन संभाग की समितियाँ 25 जुलाई, 2013 से एक वर्ष के लिये गठित की हैं। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक समिति में 8-8 सदस्य क¨ रखा गया है। संभागीय अधिमान्यता की भ¨पाल संभाग की समिति में सर्वश्री राजेश शर्मा, क©शल चतुर्वेदी, प्रभु पटेरिया, सुनील तिवारी भ¨पाल, श्री नरेशराज साहू विदिशा, श्री ग¨विंद बड़¨ने ब्यावरा (राजगढ़), श्री प्रदीप च©हान सीह¨र तथा श्री महेश तिवारी इटारसी क¨ रखा गया है। जबलपुर संभाग की समिति में श्री मनीष गुप्ता, श्री पंकज शाह, श्री रवीन्द्र वाजपेयी, श्री हाजी मुईन खाँ, श्री रवीन्द्र दुबे तथा श्री हर्ष पच©री जबलपुर, श्री संजय सिंह सिवनी तथा श्री मन¨ज मालवीय छिन्दवाड़ा, इंद©र संभाग की समिति में सर्वश्री प्रतीक श्रीवास्तव, मुनीष शर्मा, सुदेश तिवारी, पुष्पेन्द्र वैद्य, अतुल पाठक, राजेश राठ©र इंद©र, श्री छ¨टू शाóी धार, श्री बनवारी मेटकर बुरहानपुर, सागर संभाग की समिति में सर्वश्री प्रवीण पाण्डे, सुदेश तिवारी, पंकज शुक्ला, बसंत सेन सागर, श्री रवीन्द्र व्यास छतरपुर, श्री विजेन्द्र गर्ग पन्ना, श्री नारायण सिंह ठाकुर दम¨ह तथा श्री धर्मेन्द्र त्रिपाठी टीकमगढ़ क¨ संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में शामिल किया गया है। इसी प्रकार संभागीय अधिमान्यता समिति रीवा संभाग में श्री विजय विश्वकर्मा तथा श्री अजय प्रताप सिंह रीवा, श्री जयराम शुक्ला, श्री श्रीकुमार कपूर तथा श्री सूर्यनाथ सिंह सतना, श्री स©रभ पाण्डे शहड¨ल, श्री कार्तिकेयपति त्रिपाठी सीधी तथा श्री लक्ष्मीशंकर उपाध्याय उमरिया, ग्वालियर संभाग की समिति में सर्वश्री सुनील शुक्ला, अतुल तारे, जावेद खाँ, सुरेश शर्मा तथा संजय बैचेन ग्वालियर, श्री रवि जैन गुना, श्री प्रम¨द भार्गव शिवपुरी तथा श्री य¨गेन्द्र पाल मुरैना, उज्जैन संभाग की अधिमान्यता समिति में सर्वश्री अ¨मप्रकाश स¨नमने, संदीप वत्स, निरूत भार्गव, अर्जुन चंदेल तथा आनंद निगम उज्जैन, श्री अश¨क झल¨या मंदस©र, श्री शरद ज¨शी रतलाम तथा श्री रवीन्द्र सिंह देवास क¨ शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें