नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जुलाई 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 जुलाई )

मुख्यमंत्री सहायता कोष उत्तराखण्ड बाढ राहत में आर्थिक सहायता करें

neemach map
नीमच 31 जुलाई  2013,उत्तराखण्ड राज्य में विगत् दिनों बादल फटने एंव बाढ आने से असंख्य संख्या में जनहानि होकर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगांे को आर्थिक सहायता पहुचानें के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक, वल्लभ भवन शाखा भोपाल में मुख्यमंत्री सहायता कोष उत्तराखण्ड बाढ़ राहत के नाम से बचत खाता खोला गया है। इस संकट की घडी में स्वेच्छा से मद्द करने वाले दानदाताओं द्वारा चैक अथवा बैंक ड्राॅफ्ट  मुख्यमंत्री सहायता कोष उत्तराखण्ड बाढ़ राहत के नाम मुख्यमंत्री कार्यालय, मध्यप्रदेश मंत्रलाय वल्लभ भवन शाखा भोपाल-462004 को प्रेषित किए जा सकते है। सहायता राशि भारतीय स्टेट बैंक, वल्लभ भवन शाखा भोपाल में राहत के लिए संचालित मुख्यमंत्री सहायता कोष (उत्तराखण्ड बाढ़ राहत) खाता क्रमांक-33074105684 (प्थ्ै ब्वकम)  नम्बर ैठप्छ0001056 में सीधे भी जमा कराई जा सकती है। दान स्वरूप दी गई राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 (ळ) के तहत कर मुक्त है।                                 

जिले में अब तक 724 मि0मी0वर्षा दर्ज

नीमच 31 जुलाई 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 724 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है,जबकि गत् वर्ष इस अवधि में औसत 264.8 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच में 260.8 मि0मी0,जावद में 218.6 मि0मी0 एंव मनासा में 313.2 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अब तक नीमच में 766.6 मि0मी0,जावद में 595.8 मि0मी0 एंव मनासा में 810.7 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 31 जुलाई 2013 को प्रातः आठ बजे समाप्त हुए पिछले चैबीस घन्टों के दौरान 1.1 मि0मी0 औसत वर्षा हुई। नीमच में 0.4 मि0मी0, जावद में एक मि0मी0,एंव  मनासा में 2 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।

स्वतंत्रता दिवस संबंधी बैठक कल

नीमच 31 जुलाई  2013,स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबध्ंा में कलेक्टर श्री विकाससिह नरवाल की अध्यक्षता में कल 2 अगस्त 2013 को शाम चार बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक रखी गई है। कलेक्टर श्री नरवाल ने सभी जिला अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।                             

घर-घर पहुंचेगा न्याय-श्री चैधरी

नीमच 31 जुलाई  2013,न्याय को और अधिक सुलभ बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा जिला नीमच तथा तहसील मनासा एंव जावद के लिए ग्रामीण एंव शहरी क्षैत्रों में पैरा लीगल वालेन्टियर की नियुक्तियां की जा रही हैं। कार्यालय के दिशा-निर्देश अनुसार अपना कार्य संपादित करना है,तथा इस संबंध में उन्हे विभिन्न बिन्दुओ ंपर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस कार्य को सम्पादित करने के लिए पैरा लीगल वालेन्टियर को निर्धारित मानदेय का भुगतान भी नियमानुसार किया जाएगा। जिला विधिक सहायता अध्ािकारी श्री सुभाष चैधरी ने बताया कि कार्य करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2013 है। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर नीमच में सम्पर्क कर सकते है। 

त्यौहारों पर शांति व सद्भाव की परम्परा कायम रहे-श्री करतौलिया
  • शांति समिति की बैठक सम्पन्न

नीमच 31 जुलाई 2013,जिलें में आगामी सभी त्यौहारों को शांति सद्भाव,आपसी प्रेम एंव भाईचारे से मनाने की गौरवशाली परम्परा रही है।यह परम्परा आगे इसी प्रकार बरकरार रहे तथा आगामी दिनों में आने वाले पर्व ईद-उल-फितर, एंव श्री कृष्णा जन्माष्टमी,एवं गणेश चर्तुथी का त्यौहार भी सभी वर्गो के लोग मिलजुल कर शांति एंव सद्भावनापूर्वक मनाए।यह बात अपर कलेक्टर श्री पतिराम करतौलिया ने उक्त त्यौहारों पर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में कहीं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय, सी.एस.पी. श्री पंकज दीक्षित, एस.डी.एम. श्री सुश्री नेहा भारती एवं श्री एस.एल. सैन नीमच केंट थाना प्रभारी श्री एस.आर. पाटीदार तथा जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।    बैठक में अपरकलेक्टर श्री करतौलिया ने इन त्यौहारांे पर निकलने वाले चल समारोह जुलूस एंव झांकियों,के मार्गो का समतलीकरण,गढ्ढों की भराई, मार्गो की साफ-सफाई, विद्युत लाईन व लाईट दुरस्तीकरण,पेयजल व्यवस्था, टेलीफोन तारों को ठीक करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होने निर्देश दिए कि ईद-उल-फितर के पूर्व ईदगाह स्थलों एंव ईदगाह पहुचं मार्गो की पर्याप्त साफ-सफाई नगरपालिका प्राथमिकता से करवाएं,और इन स्थलों पर स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाए। अपरकलेक्टर ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापना स्थलों पर आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए। साथ ही पर्याप्त बिजली आपूर्ति तथा जनरेटर की व्यवस्था करवाई जाए। आयेाजकों को पर्याप्त समय पूर्व प्रतिमा स्थापना की अनुमति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से प्राप्त करना होगी तथा कार्यक्रम स्थल चल समारोह ,जुलूस अखाडों की भी अनुमति प्राप्त करना होगी। झांकियाॅ एंव चल समारोह के लिए परम्परागत् स्थानो और मार्गो के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी।गणेश प्रतिमा विर्सजन स्थलो पर लाईट व गोता खोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अपरकलेक्टर द्वारा दिए गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय ने कहा कि जुलूस में धारादार हथियारों और आग्नेय शस्त्रों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने कहा कि आयेाजक मूर्ति स्थापना स्थल पर रात्रि में सुरक्षा की व्यवस्था के लिए दो-दो स्वयं सेवक लगाए,और उनके नाम व नम्बर की सूचना पुलिस थानों में देने के निर्देश दिए।ए.एस.पी. ने सभी मजिस्ट्रेटों एंव पुलिस अधिकारियों को निर्देश  दिए कि वे अपने क्षैत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण करें। उन्होने मोबाईल वाहनों के माध्यम से निगरानी बढाने के निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्यगण सर्वश्री साबीरहुसैनमसूदी,पार्षद,,निर्मलदेव नरेला,कामरेड अब्दुल हमीद, सीताराम शर्मा,डाॅ0मोहम्मद हुसैन,शम्सुदिद्न अंसारी,नन्दलाल मालानी,के बाबर, सुनील तिवारी, अहमद नूर जिया, जनरेल सिह चैहान, अब्दुल हफीज, मोहम्मद सलीम,मोहम्मद अमीन, अनवर हुसैन, एवं श्री इकबाल कुरैशी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: