दिग्विजय ने गरीबी रेखा के मानदंड पर सवाल उठाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जुलाई 2013

दिग्विजय ने गरीबी रेखा के मानदंड पर सवाल उठाए


Digvijay Singh
देश में गरीबी कम होने से सम्बंधित योजना आयोग के आंकड़ों को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच अब कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने गरीबी रेखा तय करने के आयोग के मानदंड को शनिवार को 'गूढ़' करार दिया। दिग्विजय ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मुझे गरीबी रेखा तय करने का योजना आयोग का मानदंड कभी समझ नहीं आया। यह बहुत गूढ़ है। यह सभी क्षेत्रों के लिए समान नहीं हो सकता।"


उन्होंने कहा कि गरीबी का पहला सूचक परिवार में कुपोषण और एनीमिया है, जिसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, "क्या हमारे पास यह मानदंड नहीं है?" योजना आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से कमी आई है। वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वालों की संख्या 21.9 प्रतिशत रही है, जबकि वर्ष 2004-05 में यह संख्या 37.2 प्रतिशत थी।



योजना आयोग के इन आंकड़ों के बाद कांग्रेस नेता राज बब्बर और राशिद मसूद के बयानों ने भी राजनीतिक तूफान पैदा कर दिया। राज बब्बर ने मुंबई में 12 रुपये में भरपेट खाना मिलने की बात कही, तो राशिद मसूद ने दिल्ली में पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलने की बात कह डाली।

कोई टिप्पणी नहीं: