पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जुलाई 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 जुलाई )

राहत राशि का आवंटन तहसीलों को करें अग्रिम-अतिरिक्त मुख्य सचिव
पन्ना 02 जुलाई 13/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभिन्न जिलों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई करके निराकरण किया। उन्होंने सुनवाई करते हुए कहा कि राहत के प्रकरणों में तत्काल राशि का वितरण कराएं। प्राकृतिक आपदा तथा सर्पदंश पीडितों को राहत राशि देने के लिए सभी कलेक्टर अग्रिम आवंटन तहसीलों में उपलब्ध कराएं। जिससे समय पर प्रकरणों का निराकरण हो सके। उन्होंने कृषि आदान, बाढ नियंत्रण, संक्रामक रोगों से बचाव तथा छात्रवृत्ति वितरण के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने धार, भोपाल, टीकमगढ, उज्जैन, भिण्ड, गुना तथा मंदसौर जिलों के आवेदकों के प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने टीकमगढ के आवेदक चन्द्रपाल तथा 12 अन्य हितग्राहियों को इंदिरा आवास योजना की राशि की दूसरी किश्त का समय पर भुगतान न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उत्तरदायी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

गाजर घास उन्मूलन पर वैज्ञानिकों द्वारा प्रषिक्षण

पन्ना 02 जुलाई 13/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. बी. एस. किरार के निर्देषन में वैज्ञानिकों ने कृषि छात्रों को गाजर घास उन्मूलन पर व्यवहारिक प्रषिक्षण दिया। प्रषिक्षण डाॅ. ए.के. खरे (कृषि वानिकी विषेषज्ञ) एवं डाॅ. (श्रीमति) रष्मि पँवार (उद्यान विषेषज्ञ) द्वारा संपन्न हुआ। छात्रों को गाजर घास से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। कृषि महाविद्यालय रीवा के छात्र बी.एस.सी. कृषि चतुर्थ वर्ष में अध्यनरत हैं एवं यहां ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावें) कार्यक्रम के अंतर्गत छः माह के लिए आये हुए हैं। छात्रों ने कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में क्राॅप कैफेटेरिया लगाने वाले स्थान से गाजर घास निकाली एवं डाॅ. श्रीमती रष्मि पँवार ने छात्रों को बताया कि गाजर घास, चटक चांदनी एक अक्रामक तरीके से फैलने वाली घास हैं। यह एक वर्षीय शाकीय पौधा है, जो हर तरह के वातावरण में तेजी से उगकर फसलों के साथ-साथ मनुष्य और पषुओं के लिये भी गंभीर समस्या बन जाता है। इस विनाषकारी खरपतवार को समय रहते नियंत्रण मे किया जाना चाहिये। एक से डेढ मीटर लंबी गाजर घास के पौधों का तना रोयेदार अत्यधिक शाखायुक्त होता हैं। इसकी पत्तियां असामान्य रूप से गाजर की पत्ती की तरह होती हैं। इसके फलों का रगं सफेद होता है। प्रत्येक पौधा 1000 से 50000 अत्यंत सूक्ष्म बीज पैदा करता हैं जो शीघ्र ही नमी पाकर अंकुरित हो जाते हैं। बीज हवा तथा पानी दोनों द्वारा फैलकर दूसरे स्थान पर असानी से चले जाते हैं। इससे खाद्यान्न फसलों की पैदावार में 40 प्रतिषत तक की गिरावट आँकी गई है। इस पौधें में पाए जाने वाले विषाक्त पदार्थ के कारण फसलों के अंकुरण एवं वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं। इस खरपतवार के लगातार संपर्क में आने से मनुष्यों में इरमेटाइटिस, एक्जिमा, एलर्जी, बुखार, दमा आदि की बीमारियां हो जाती है। दुधारू पषुओ के दूध में कड़वाहट आने लगती है। इसकी रोकथाम के लिए यांत्रिक, रासायनिक एवं जैविक विधियों का उपयोग किया जाता है। 

कलेक्टर ने 170 आवेदन पत्रों पर की जनसुनवाई 

पन्ना 02 जुलाई 13/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया तथा संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल ने 170 आवेदन पत्रों पर सुनवाई करके उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, बिजली कनेक्शन, मुख्यमंत्री आवास योजना, शिक्षा ऋण, प्रसूति सहायता, हैण्डपम्प मरम्मत, उपचार सहायता, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करते हुए निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

उन्नत पशु पालकों को मिलेगा गोपाल पुरस्कार 

पन्ना 02 जुलाई 13/भारतीय नस्ल की उन्नत गोपालन को बढावा देने के लिए शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना लागू की गई है। इसके तहत विकासखण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, दूसरा पुरस्कार 7500 रूपयेे तथा तीसरा पुरस्कार 5 हजार रूपये का दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार, दूसरा पुरस्कार 25 हजार तथा तीसरा पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं 5 हजार रूपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इस संबंध में उप संचालक पशु पालन एस.सी. जैन ने बताया कि केवल भारतीय नस्ल की देशी गायों के लिए ही पुरस्कार दिया जा रहा है। इसमें न्यूनतम दूध प्रति दिन 4 लीटर से अधिक होना चाहिए। सर्वाधिक दूध देेने वाली गाय के पालक को पुरस्कार दिया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर जुलाई के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में प्रतियोगिता होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जिले के पशुपालक अपने निकट के पशु चिकित्सा कार्यालय में सम्पर्क करके इसके लिए आवेदन 

लापता बच्ची के बारे में सूचना देने का अपील

पन्ना 02 जुलाई 13/उत्तराखण्ड की त्रासदी के बाद बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। वहां अभी भी लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि देहरादून में एक लगभग 6 साल की बच्ची लावारिश हालत में अस्पताल में भर्ती है।  यह बच्ची केदारनाथ घाटी में बेसहारा पाई गई। यदि किसी व्यक्ति को बच्ची के माता पिता अथवा परिवार जनों के बारे में कोई जानकारी है वह तत्काल इस संबंध में देहरादून के टेलीफोन नम्बर 0135726066 अथवा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें। बच्ची की फोटो दी जा रही है। इसकी सूचना देहरादून के कलेक्टर को ई-मेल नम्बर कउ.कमी.नं/दपबण्पद पर भी दी जा सकती है। किसी को भी यदि सूचना प्राप्त होती है तो अवश्य इसमें सहयोग करें।                                                   
राज्यमंत्री आज आएंगे पन्ना

पन्ना 02 जुलाई 13/राज्यमंत्री कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल एवं पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे जबलपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे ग्राम इटौरी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।                     

अधिकारी निर्देशों का समय पर पालन सुनिश्चित करें-श्रीमती पटेल

पन्ना 02 जुलाई 13/जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल ने कहा कि सभी अधिकारी बैठक में दिए गए निर्देशों का समय पर पालन सुनिश्चित करें। शासन की योजनाओं का लाभ आमजनता को हरहाल में पहुंचाएं। ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। बैठक में उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश पटेल कृषि आदान के संबंध में चर्चा करते हुए सोयाबीन बीज के वितरण तथा छात्रावासों की व्यवस्थाओं के सुधार के संबंध में सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पन्ना, अमानगंज मार्ग पर नेशनल पार्क तथा वन विभाग द्वारा अवैध रूप से स्पीड बे्रकर बना दिए गए हैं। जिसके कारण अध्यक्ष जिला पंचायत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्पीड ब्रेकर बनाने के संबंध में नेशनल पार्क के अधिकार तथा कारण की जानकारी दी जाए। यदि स्पीड ब्रेकर नही हटाए गए तो उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने स्कूल चले हम अभियान के तहत सभी स्कूलों में एक सप्ताह में प्रभात फेरियां आयोजित कर शत- प्रतिशत बच्चों के शाला में प्रवेश कराने का सुझाव दिया। बैठक में सदस्य श्रीमती मीना यादव ने मोहनपुरवा ग्राम पंचायत को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बरियारपुर भूर्मियान, तालगांव, रक्सेहा तथा उडद के बीज वितरण के मामले उठाए। बैठक में सदस्य श्रीमती अर्चना सोनी ने रैपुरा संस्कृत विद्यालय में अपात्र शिक्षक की नियुक्ति एवं छात्रावास में भोजन व्यवस्था के मुद्दे उठाए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रैपुरा संस्कृत विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच करते हुए दोषी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति से सभी सदस्यों को अवगत कराया जाएगा। जिला पंचायत की सभी उप समितियों की हर माह बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की है। बैठकें आयोजित न होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिले के सभी छात्रावासों का सघन निरीक्षण कलेक्टर महोदय द्वारा तैनात अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र के छात्रावासों का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों द्वारा जो मामले उठाए जाते हैं उनकी जांच पूरी पारदर्शिता से करके अगली बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में बिजली विभाग द्वारा फीडर विभक्तिकरण के कार्य गुणवत्ताहीन होने तथा ग्राम भडवारा, बडागांव एवं जमुनहाई में खम्भों के गिरने की बात कही गई। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल ने बताया कि खम्भों को पुनः लगाकर बिजली की व्यवस्था बहाल की जा रही है। बैठक में अतिथि शिक्षकों की भर्ती तथा पेयजल व्यवस्था की भी चर्चा की गई। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना एक अप्रैल 2013 से आरंभ हुई है। इसमें अब तक 495 प्रकरण तैयार कर बैंकों को भेजे गए हैं। इनमें 77 प्रकरण स्वीकृत तथा 4 वितरित किए जा चुके हैं। बैठक में समिति के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: