महिलाओं की भागीदारी से ही पूरी होगी स्वास्थ्य सुरक्षा-कलेक्टर
ग्राम स्तर पर समन्वय से होगा व्यवस्थाओं में सुधार-श्रीमती बालिम्बे
पन्ना 27 जुलाई 13/स्वास्थ्य सेवाओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की क्रियान्वयन की विकासखण्डवार समीक्षा की जा रही है। इस क्रम में अजयगढ में आयोजित बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य समाज में विकास के सबसे महत्वपूर्ण मानक हैं। इनमें सुधार से ही समाज का विकास होगा। स्वास्थ्य सेवाओं, महिला सशक्तिकरण की योजनाओं तथा बच्चों के कल्याण में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। इससे ही स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य पूरे होंगे। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जा रहा है। संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना, निःशुल्क भोजन तथा प्रसूति सहायता दी जा रही है। इन सब के बावजूद शिशु मृत्युदर तथा मातृ मृत्युदर में अपेक्षा के अनुसार सुधार नही हुआ है। गांव में स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तुलना में बेहतर हुई हैं कई मैदानी कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण स्थितियों में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सतत निगरानी न होना सबसे बडी बाधा है। पर्यवेक्षक तथा परियोजना अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। एक आंगनवाडी केन्द्र में 6 माह से नाश्ता न मिलने, एक में कुछ माहों से पोषण आहार का वितरण न होना मानीटरिंग की कमी दिखाता है। अपने पास ग्रामवार तथा कर्मचारी वार योजनाओं की जानकारी रखकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी समीक्षा करें। इसमें अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के साथ लापरवाहों पर कठोर कार्यवाही करें। गर्भवती महिलाओं को यदि सभी चार जांचें समय पर की जाएं तो प्रसव के समय आने वाली कठिनाईयों एवं शिशु सुरक्षा की चिंता नही रहेगी। आशा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता गांव की महिलाओं से सतत संवाद रखकर उनका विश्वास जीतें तभी टीकाकरण, कुपोषण पर नियंत्रण एवं महिला तथा बच्चों के कल्याण के लक्ष्य पूरे हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि हर आंगनवाडी केन्द्र में मंगल दिवस अनिवार्य रूप से मनाएं। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि ग्राम स्तर के कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। प्रेरणा अभियान के तहत परिवार कल्याण के लक्षित समूहों का चिन्हांकन करके उन्हें इस कार्यक्रम से जोडें। सभी सुपर वाईजर नियमित पर्यवेक्षण करके सही जानकारी प्रस्तुत करें। ग्राम स्वास्थ्य समिति को 10 हजार रूपये की राशि दी गई है। इसके उपयोग के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुरूप गांव में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के कार्य करें। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विशेष ग्राम सभाओं के साथ स्वास्थ्य समिति की भी अनिवार्य रूप से बैठक कराएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.पी. सिंह ने कहा कि ग्राम आरोग्य केन्द्र को प्रभावी बनाएं। वर्षाजनित रोगों मलेरिया, कुष्ठ तथा क्षय रोग के नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास करें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.एल. विश्नोई तथा एम.पी. टास्ट के जिला समन्वयक आलोक सिंह ने ग्राम स्तर पर की जा रही स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास की सेवाओं की कमियों तथा उन्हें दूर करने के उपाय बताए। बैठक में एसडीएम अजयगढ एन.आर. गौड, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा एएनएम उपस्थित रही।
खुली बोली में 31 लाख में नीलाम हुए 178 हीरे
पन्ना 27 जुलाई 13/हीरा कार्यालय पन्ना द्वारा उथली हीरा खदानों से प्राप्त 178 हीरों की नीलामी की गई। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल की निगरानी में नीलामी 24 जुलाई से 26 जुलाई तक की गई। नीलामी के दौरान कुल 178 हीरों की नीलामी 31 लाख 13 हजार 38 रूपये में की गई। इनका कुल वजन 146.69 कैरेट है। इस संबंध में जिला हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि नीलामी में स्थानीय व्यापारियों के साथ अहमदाबाद तथा सूरत के हीरा व्यापारी एवं जौहरी शामिल हुए। नीलामी में सबसे बडा हीरा 7.39 कैरेट का रखा गया था। इसके लिए एक लाख 55 हजार न्यूनतम राशि निर्धारित की गई थी। इसकी नीलामी 25 मई को 12 लाख 27 हजार 600 रूपये में हुई। बोली समाप्त होने के बाद सभी बोलीदारों से निर्धारित राशि जमा कराई गई।
किसान कृषि बीमा योजना लाभ उठाएं- उप संचालक
पन्ना 27 जुलाई 13/खेती में अधिक वर्षा तथा अवर्षा की स्थिति अथवा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से हानि हो जाती है। इससे सुरक्षा देने के लिए कृषि बीमा योजना लागू की गई है। उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने सभी किसानों से कृषि बीमा योजना से लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान वर्ष के लिए सिंचित तथा असिंचित धान, सोयाबीन एवं अरहर फसलों के लिए बीमा की इकाई, पटवारी हल्का रखी गई है। शेष फसलों के लिए विकासखण्ड ईकाई रहेगा। बीमा के लिए अजयगढ तहसील में ज्वार तथा अजयगढ, पन्ना, गुनौर, शाहनगर, पवई, देवेन्द्रनगर, अमानगंज एवं रैपुरा के लिए तिल का निर्धारण किया गया है। सिंचित धान के लिए प्रीमियम 12.80 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर तथा असिंचित धान के लिए 9.30 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। अरहर के लिए 5.40 प्रतिशत, सोयाबीन के लिए 9.90 प्रतिशत, ज्वार के लिए 5.90 प्रतिशत तथा तिल के लिए 10.10 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम निर्धारित किया गया है। उप संचालक ने बताया कि सभी ऋणी किसानों के लिए अधिसूचित फसलों में पूरी राशि का अनिवार्यता बीमा किया जाएगा। किसान फसल बोने के एक महीने के पूर्व अथवा 31 जुलाई तक फसल बीमा के लिए आवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। सीमांत एवं लघु किसानों को प्रीमियम राशि में 10 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। जिला केन्द्रीय बैंक सभी बैंकों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करके फसल बीमा की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में होंगे कई प्रशिक्षण
पन्ना 27 जुलाई 13/ग्रामीण विकास विभाग तथा स्टेट बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र आर.से.टी. संचालित है। संस्थान से अब तक 47 सत्रों में 1120 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आगामी प्रशिक्षण के बारे में आर.से.टी. के संचालक एस.एन. सेमिल ने बताया कि 25 जुलाई से महिलाओं के लिए सिलाई का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। केन्द्र में 20 से 29 अगस्त तक फोटो तथा वीडियो ग्राफी एवं 30 अगस्त से 19 सितम्बर तक कम्प्यूटर हार्डवेयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्मी कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण 21 से 28 सितम्बर तक दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के 8वीं पास युवा इन प्रशिक्षणों का लाभ उठा सकते हैं। प्रशिक्षित युवाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराने के साथ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा।
तीर्थदर्शन यात्रा 3 अगस्त के जाएगी वैष्णो देवी
पन्ना 27 जुलाई 13/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 3 अगस्त को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन वैष्णो देवी की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 246 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर के.के. त्रिपाठी ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब परिवार के यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों का आवेदन पत्र प्राप्त करके 30 जुलाई तक सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने आमजनता से मुख्मयंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि पात्र वृद्धजनों को इस योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक वृद्धजन को केवल एक बार ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
फसलों में कीट नियंत्रण की सलाह
पन्ना 27 जुलाई 13/जिलेभर में सोयाबीन की बोनी लक्ष्य से अधिक हुई है। अच्छी वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल अच्छी है। फसल में कुछ खेतों में कीट का प्रकोप देखा गया है। उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने किसानों को कीट नियंत्रण की सलाह देते हुए कहा है कि सोयाबीन की फसल में गर्डिल बिटल कीट का प्रकोप होने पर फसल पीली हो जाती है। किसान भाई फसल की नियमित निगरानी करें। कीट का प्रकोप होने पर तत्काल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करके दवा छिडकाव कराएं। फसल पीली होने पर प्रोपीनोफास 50 ई.सी. दवा, दो मि.ली. मात्रा में एक लीटर पानी में घोलकर छिडकाव करें। इसी तरह प्रोपिस सुपर 1.5 एम.एल. प्रति लीटर पानी में घोलकर छिडकाव करें। कीटों से अधिक प्रभावित पौधों को उखाड कर जमीन में एक फीट की गहराई में दवा दें। जिससे शेष फसल में इसका प्रकोप न हो। उन्होंने किसानों से मेडा गास्कर विधि से धान की शीघ्र रोपाई करने की अपील की है।
निःशुल्क उपचार शिविर आज
पन्ना 27 जुलाई 13/स्वास्थ्य विभाग तथा जिला रेडक्रास समिति द्वारा 28 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से जिला चिकित्सालय में निःशुल्क केंसर उपचार तथा कटे-फटे होंठ उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन बिडला विकास हास्पिटल सतना के सहयोग से किया जा रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया की विशेष पहल पर आयोजित इस शिविर में केंसर रोगियों की निःशुल्क जांच तथा उपचार किया जाएगा। रेडक्रास समिति के सचिव डाॅ. एच.एन. शर्मा ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से स्पर्श अभियान में चिन्हित कटे-फटे होंठ वाले निःशक्तजनों को शिविर से लाभान्वित कराने का अनुरोध किया है।
जिले में अब तक 623.5 मि.मी. वर्षा दर्ज
पन्ना 27 जुलाई 13/जिले मेें एक जून से अब तक 623.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 617 मि.मी., गुनौर में 633 मि.मी., पवई में 514 मि.मी, शाहनगर में 568.8 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 684.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 320.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 234 मि.मी., गुनौर में 362.3 मि.मी., पवई में 331 मि.मी., शाहनगर में 325 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 350.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 27 जुलाई को सर्वाधिक 65.2 मि.मी. वर्षा शाहनगर तहसील में दर्ज की गई। अन्य तहसीलों में लगातार वर्षा हो रही है। अच्छी वर्षा के कारण धान की रौपाई में तेजी आई है।
हडताल में शामिल कर्मचारियों के कटेंगे वेतन
पन्ना 27 जुलाई 13/शासन द्वारा मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ भोपाल द्वारा 4 जुलाई से जारी हडताल में संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए है। इस संबंध में एन.के. बीरवाल ने बताया है कि हडताल में शामिल सभी कर्मचारियों के विरूद्ध मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। हडताल की अवधि को अनाधिकृत अनुपस्थित मानकर वेतन देय नही होगा। उन्होंने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को हडताल में शामिल कर्मचारियों के अनुपस्थित अवधि के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
उपचार सहायता मंजूर
पन्ना 27 जुलाई 13/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने तीन पीडितों का उपचार के लिए स्वैच्छानुदान मद से सहायता मंजूर की है। श्री अखिलेश भारद्वाज निवासी ग्राम मोहन्द्रा को 30 हजार रूपये तथा श्री हजारी चैरसिया निवासी मोहन्द्रा को 50 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। इसी तरह श्री टीकाराम सोनी निवासी सिद्धपुर तहसील अजयगढ को जलने से उपचार के लिए 35 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।
इंदिरा आवास की प्रथम किश्त जारी
पन्ना 27 जुलाई 13/इंदिरा आवास योजना से कुटीर निर्माण के लिए गुनौर विकासखण्ड के 11 हितग्राहियों के लिए प्रथम किश्त की राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया है कि प्रत्येक हितग्राही को 22500 रूपये के मान से कुल 2 लाख 47 हजार 500 रूपये जारी किए गए हैं। यह राशि सीधे हितग्राही के बैंक खाते में जारी की गई है। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को स्वीकृत कुटीरों का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें