टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जुलाई 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 जुलाई )

सैनिक कल्याण कार्य में टीकमगढ़ को मिली शील्ड 

टीकमगढ़, 2 जुलाई 2013 । जिला सैनिक अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2011-12 में निर्धारित से अधिक राशि एकत्र करने पर जिले को शील्ड एवं प्रशंसापत्र प्रदान किया गया है । उन्होंने आज जनसुनवाई के दौरान यह शील्ड एवं प्रशंसापत्र जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी को सौंपी। इस अवसर पर इस कार्य में उल्लेखनीय सहयोग हेतु विभिन्न कार्यालय प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा (से.नि.) ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष भी जिला टीकमगढ़ को निर्धारित लक्ष्यों से अधिक राशि एकत्र कर झण्डा दिवस फंड में देश के सैनिको के कल्याणकारी योजनाओं में दी गई । इस दान राशि के लिए म0प्र0 के महामहिम राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को गतदिवस  राजभवन में आयोजित समारोह व वार्षिक सम्मेलन में शील्ड एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । उन्होंने जिला कलेक्टर व उनके अधिनस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी इस प्रशंसनीय कार्य के लिए सराहना की । साथ ही उन्होंने बताया कि सैनिकों के कल्याण हेतु विश्राम भवन के लिए जमीन आवंटित कर उनकी सुख सुविधा हेतु सराहनीय कार्य किया गया है ।

जन सुनवाई में आज 52 आवेदकों की समस्यायें निराकृत,  शाम तक 238 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 2 जुलाई 2013 । राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 52 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 238 आवेदन जनसेवा केन्द्रे में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। 

कार्यशाला 4 को

टीकमगढ़, 2 जुलाई 2013 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा की कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में 4 जूलाई 2013 को प्रातः 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यशाला में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है । 

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, आज तिरूपति जायेंगे यात्री 

टीकमगढ़, 2 जुलाई 2013 । मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले से चयनित 260 सहायक सहित तीर्थ यात्री 3 जुलाई को तिरूपति रवाना होंगे । सभी चयनित यात्रियों की सूची संबंधित तहसील कार्यालयों में तथा जिले की वेबसाईट पर देखी जा सकती है । ये तीर्थ यात्री ओरछा रेलवे स्टेशन से अपराह्न 3 बजे रवाना होंगे । यात्री 7 जुलाई को वापिस ओरछा पहँुचेंगे । तीर्थ यात्रियों के साथ श्री प्रभुदयाल गुप्ता सहायक अधीक्षक, भू अभिलेख टीकमगढ़ जायेंगे एवं व्यवस्था देखेंगे, इनका मो. नं. 9926267797 है । चयनित यात्रियों को समझाईश दी गई है कि वे निर्धारित समय पर ओरछा रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपना परिचय पत्र (यात्रा कार्ड) प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी यात्री को कोई परेशानी हो तो वह दूरभाष क्र. 07683-242242 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।   

व्यवसाइयों को डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा

टीकमगढ़, 2 जुलाई 2013 । जिला वाणिज्यकर अधिकारी ने बताया है कि म0प्र0 शासन, वाणिज्यक कर विभाग के निर्देशानुसार 10 करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर वाले व्यवसाईयों को वर्ष 2010-11 की अवधि के लिए डीम्ड असेसमेन्ट की सुविधा प्रदान की गई है । ऐसे व्यवसाईयों को निर्धारित प्रारूप ’’क’’, ’’ख’’, ’’ग’’, में आवेदन पत्र संबंधित कर निर्धारक अधिकारी, (जिसके समक्ष वर्ष 2010-11 का कर निर्धारण प्रकरण लंबित है) के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है । आवेदन प्रस्तुत करने की स्थिति में ऐसे व्यवसाईयों का वर्ष 2010-11 के लिए वेट, केन्द्रीय विक्रयकर एवं प्रवेशकर अधिनियम के अंतर्गत कर निर्धारण होना मान्य किया जाएगा। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2013 रखी गई है । अधिसूचना एवं निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप विभाग की वेब साईट www.mptax.mp.gov.in  पर उपलब्ध हैं एवं यह जानकारी वाणिज्यिक कर कार्यालय टीकमगढ़ से भी प्राप्त की जा सकती है । 

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 2 जुलाई 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 36.9 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 64 मि.मी., बल्देवगढ़ में 21 मि.मी., जतारा में 10 मि.मी., पलेरा में 8 मि.मी., निवाड़ी में 19 मि.मी., पृथ्वीपुर में 78 तथा ओरछा में 58 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है । इसी प्रकार एक जून 13 से आज तक जिले में 244.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 300 मि.मी., बल्देवगढ़ में 123 मि.मी., जतारा में 150 मि.मी., पलेरा में 267 मि.मी., निवाड़ी में 373.6 मि.मी., पृथ्वीपुर में 244 मि.मी. तथा ओरछा में 252 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: