चार भारतीय-अमेरिकियों को सिमोन्स इंवेस्टिगेटर्स पुरस्कार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जुलाई 2013

चार भारतीय-अमेरिकियों को सिमोन्स इंवेस्टिगेटर्स पुरस्कार.

अत्याधुनिक शोध के सिमोन्स इंवेस्टिगेटर्स पुरस्कार के लिये चुने गए 13 गणितज्ञों, सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानियों और सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञानियों में चार भारतीय—अमेरिकी प्रोफेसर शामिल हैं।

चारों प्रोफेसरों के नाम कन्नन सुन्दरराजन, राजीव अलूर, सलील पी़ वधान और सेंतील टोडाड्री हैं। चारों को दीर्घावधिक शोध कार्य के लिए पांच वर्ष तक एक लाख डॉलर प्रतिवर्ष की राशि मिलेगी। इसे अगले पांच वर्ष तक बढ़ाए जाने की भी संभावना है।

कन्नन सुन्दरराजन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर हैं। राजीव अलूर और सलील पी़ वधान को कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में पुरस्कार मिला है । इस क्षेत्र के तीन पुरस्कारों में से दो भारतीयों को मिले हैं।
सेंतील टोडाड्री एमआईटी में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: