मोदी के वीजा आवेदन पर विचार कर सकता है अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जुलाई 2013

मोदी के वीजा आवेदन पर विचार कर सकता है अमेरिका


Jen_Psaki
अमेरिका ने एक बार फिर दोहराया है कि यदि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो उस पर विचार किया जा सकता है। वाशिंगटन ने यह भी कहा है कि इस मुद्दे को लेकर भारत से उसके संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी से शुक्रवार को जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या अमेरिकी विदेश मंत्रालय या नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने मोदी की पार्टी को बताया है कि उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा, तो उन्होंने कहा, "हमने इस बारे में कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखी है।"


एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका किसी तरह के दबाव में वीजा जारी नहीं करता और एक-एक बिंदु का मूल्यांकन करता है। साकी ने कहा, "हम एक-एक बिंदु का मूल्यांकन करते हैं और इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन निश्चित रूप से यदि मोदी आवेदन करते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा।" यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्रालय में किसी से मुलाकात की या उन्होंने यह मुद्दा उठाया, साकी ने कहा, "आपको बताने के लिए मेरे पास कोई निजी कूटनीतिक बातचीत का ब्यौरा नहीं है।"



राजनाथ ने स्वयं यहां गुरुवार को संवाददाताओं से कहा था कि वह विदेश मंत्रालय में किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, क्योंकि विदेश मंत्री जॉन केरी शहर में नहीं हैं और उपविदेश मंत्री बिल बर्न्‍स से हाल ही में उनकी दिल्ली में मुलाकात हुई है। विवादास्पद वीजा मुद्दे पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर साकी ने कहा, "जैसा कि मैंने कल भी कहा था, यदि मोदी आवेदन करते हैं तो निश्चित रूप से उस पर किसी सामान्य आवेदन की तरह ही विचार किया जाएगा। लेकिन हम इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहेंगे।"



यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुद्दे को लेकर अमेरिका और भारत के संबंध प्रभावित हो रहे हैं, साकी ने कहा, "बिल्कुल नहीं। उपराष्ट्रपति जो बिडेन हाल ही में भारत की यात्रा पर थे। भारत के साथ हमारे दीर्घकालिक, रणनीतिक व लाभकारी संबंध हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: