जिले मंें 413.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 413.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 32.9 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। मंगलवार दो जुलाई को जिले में 27.3 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 365 मि0मी0, बासौदा में 566.6 मि0मी0, कुरवाई में 453 मि0मी0, सिरोंज में 227 मि0मी0, लटेरी में 290 मि0मी0, ग्यारसपुर में 452 मि0मी0, गुलाबगंज में 547 मि0मी0 और नटेरन में 410 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। मंगलवार दो जुलाई को जिले की सभी आठो तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 16.2 मि0मी0, बासौदा में 40.2 मि0मी0, कुरवाई में 43.4 मि0मी0, सिरोंज में 2 मि0मी0, लटेरी में 38 मि0मी0, ग्यारसपुर में 41 मि0मी0, गुलाबगंज में 22 मि0मी0 और नटरेन तहसील मंे 16 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।
वीडियो कांफ्रंेस के माध्यम से चुनावी तैयारियों का जायजा
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री विनोद जुत्शी और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविंद ने संयुक्त रूप से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले में क्रियान्वित चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने इस अवसर पर कांफ्रंेंस के माध्यम से संबंधितों को अवगत कराया कि जिले में पूर्व लिंगानुपात में वृद्धि हुई है तदानुसार अब 854.66 हो गया है। आयोग द्वारा निर्धारित संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारूप-6 के 7688 आवेदन, प्रारूप-7 के 1292 आवेदन और प्रारूप-8 के 2840 आवेदन प्राप्त हुये थे जिनका आॅन लाईन अंकन कराया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि जिले में फोटो इलेक्ट्रोल रोल एवं फोटो परिचय पत्र शत प्रतिशत किया जा चुका है वही आयोग द्वारा जिले के चार नवीन मतदान केन्द्रों के भवनो के संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर अनुमोदन करने के पश्चात् मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है जिसकी जानकारी सर्वसंबंधित राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। विदिशा जिले में विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान उपयोग में लायें जाने वालो में से कंट्रोल यूनिट-925 एवं बैलिट यूनिट-1110 उपलब्ध है इसके अलावा अन्य महाराष्ट्र से प्राप्त किए जायेंगे जिनकी प्राप्ति के लिए नोडल अधिकारी को भेजा गया है। विदिशा जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों में से 7325 का डाटा एनआईसी में फीड किया जा चुका है इसी प्रकार की कार्यवाही वाहनों एवं वीडियो कैमरों के लिए क्रियान्वित है वही गत विधानसभा निर्वाचन में वोटर टर्नआउट की भी जानकारी और निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करायेें जाने के उद्वेश्य से गठित की गई विभिन्न समितियों की जानकारी से अवगत कराया। एनआईसी के वीडियों कांफ्रंेसिग हाल में अपर कलेक्टर श्री एन0के0त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री ए0के0सिंह, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री ग्यासुद्धीन खाॅन, एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वित्त मंत्री द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा आज
वित्त मंत्री श्री राघवजी द्वारा विदिशा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक तीन जुलाई को आहूत की गई है यह बैठक जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ समेत सरपंच सचिव मौजूद रहेंगे।
हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक सहायता मंजूर
हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने पीडि़त परिवार को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर करने के आदेश जारी कर दिए है। करारिया पेट्रोल पम्प के पास 14 जून को सड़क दुर्घटना में श्री रघुवीर सिंह की मृत्यु हो जाने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती कुसुम बाई निवासी ग्राम ब्यौंची को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीमा कंपनी के माध्यम से उपलब्ध करायें जाने के आदेश जारी कर दिए है।
सचिव निलंबित
बासौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सतपाड़ाकलां के सचिव द्वारा पंच परमेश्वर योजना की राशि का निजी उपयोग करने की पुष्टि होने पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने ग्राम सतपाड़ाकलां के सचिव श्री पन्नालाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री अहिरवार का मुख्यालय जनपद पंचायत बासौदा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार निर्वहन भत्ता देय होगा।
कलेक्टर श्री ओझा द्वारा विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण
नवागत कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मंगलवार की दोपहर में कलेक्टेªट कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। परिसर में भ्रमण के दौरान स्वच्छता पर उन्होंने बल दिया। कलेक्टर श्री ओझा के साथ अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अविनाश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री जयप्रकाश शर्मा, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार भी साथ मौजूद थे।
सरपंच पद हेतु मतदान आज
पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2013 पूर्वाद्ध हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान तिथि तीन जुलाई को बासौदा जनपद पंचायत के ग्र्राम पंचायत मैनबाड़ा मंे रिक्त सरपंच पद हेतु मतदान प्रातः आठ बजे से तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करायें जाने हेतु तमाम व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरपंच पद हेतु 1244 मतदाता अपने मतों का उपयोग ग्राम पंचायत मैनबाडा के तीन मतदान केन्द्रों पर करेंगें। कुल मतदाताओं में सात सौ पुरूष और 544 महिला मतदाता शामिल है।
सामान्य अवकाश घोषित -
बासौदा जनपद पंचायत के ग्र्राम पंचायत मैनबाड़ा मंे रिक्त सरपंच पद हेतु मतदान तीन जुलाई को होगा। उक्त क्षेत्र के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामान्य अवकाश निगोशिएबल इन्स्ट्रूमंेटस एक्ट की धाराओं के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
एक प्रकरण में साढे सात हजार की मदद जारी
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में साढे सात हजार रूपए की आर्थिक सहायता कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जारी कर दी है। लटेरी तहसील के ग्राम दोरला के श्री वृदांवन व्यास का कृषि कार्य करते समय बांया हाथ का अंगूठा कट जाने के कारण अस्थायी रूप से अपंग हो जाने के फलस्वरूप मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कंडिकाओं के अंतर्गत पात्र पाए जाने के फलस्वरूप श्री वृदांवन व्यास को साढे सात हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।
मौके पर 102 आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मार्गदर्शन में मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 170 आवेदकों ने अपने समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 102 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष लंबित 68 आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए। साथ ही उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि आवेदनों पर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए संबंधित आवेदक को भी अवगत करायंे। जनसुनवाई कक्ष में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अविनाश तिवारी, समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
उड़ीसा के डिप्टी चीफ इलेक्शन आफीसर का दौरा
जिले में सम्पादित किए जा रहे निर्वाचन प्रक्रियाओं से अवगत होने के उद्धेश्य से उड़ीसा के डिप्टी चीफ इलेक्शन आफीसर पांच जुलाई को विदिशा आयेंगे उनका प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार पांच जुलाई की प्रातः नौ बजे विदिशा जिले के मतदान केन्द्रों का भ्रमण उपरांत कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा सेे विचार विमर्श करेेंगे। इस अवसर पर एमपीएसईडीसी के जनरल मैनेजर श्री संजय वर्मा द्वारा ईआरएमएस और अन्य गतिविधियों का प्रेजेन्टेशन किया जायेगा। सायं साढे चार बजे आईटी सेन्टर का भ्रमण एवं चर्चा इत्यादि शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें