विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 जुलाई )

सिन्टेक्स ओव्हर हेड टेंको से नलजल योजना शुरू करें- सुषमा स्वराज
  • जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न


ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना के शुभांरभ में ओव्हर हेड टेंक निर्माण की जगह सिन्टेक्स की बड़ी टंकियांे से जल सप्लाई कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जायें इस बावत् आवश्यक कार्यवाही तीव्र गति से सम्पादित की जायें के निर्देश स्थानीय सांसद एवं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को विदिशा में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में दिए। श्रीमती स्वराज ने वृद्वों को प्रदाय की जाने वाली पेंशन राशि सुगमता से मिल सकें इसके लिए सीहोर जिले में अपनाई जा रही प्रणाली का अध्ययन कर क्रियान्वयन कराने की अपेक्षा जिला प्रशासन से व्यक्त की। उन्होंने अस्वच्छ छात्रवृत्ति पेंशन के नाम में परिवर्तन करने का सुझाव देते हुए उसे ‘‘सामाजिक प्रतिष्ठा राशि’’ का नाम रखने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। सांसद श्रीमती स्वराज ने कहा कि बैठक आयोजित होने के एक सप्ताह पहले पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन सदस्यों को उपलब्ध कराया जायें। इसी प्रकार विभागीय प्रगति की जानकारी के संबंध में भी क्रियान्वयन किया जायें ताकि सदस्यगण जानकारी से अवगत हो सकें। जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन एवं निगरानी समिति की बैठक में त्रैमासिक लक्ष्यों की पूर्ति की समीक्षा की गई साथ ही साथ आगामी लक्ष्यों का निर्धारण भी किया गया। इससे पहले तीस अक्टूबर को सम्पन्न हुई बैठक के पालन प्रतिवेदन का वाचन एवं समीक्षा विभागवार की गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, एनआरएलएम, समग्र स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय भूमि रिकार्ड आधुनिकी कार्यक्रम, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, बैंकर्स, ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग और शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने इस अवसर पर आश्वस्त कराते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिए गए है उनका क्रियान्वयन संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में करेंगे और सदस्यों को उससे अवगत भी करायेंगे। सांसद श्रीमती स्वराज द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और सड़कों की पृथक से समीक्षा बैठक आहूत करने के जो निर्देश दिए गए है के परिपालन में शीघ्र ही दोनों विभागोें की बैठक आयोजित कर कार्यवाही विवरण से अवगत कराया जायेगा। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, बासौदा विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा और समिति के अन्य सदस्यगणों के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, वन संरक्षक श्री विवेक जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

भोपाल संभागायुक्त आज विदिशा में

भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह, 27 जुलाई को विदिशा आयेंगे और यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक लेगे इसके अलावा मतगणना स्थल एवं स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करेंगे। संभागायुक्त श्री सिंह 27 जुलाई की दोपहर 12 बजे मतगणना एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे इसके पश्चात् उनके द्वारा ग्रुपवार विभागीय अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है।

जिले मंें 775.3 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 775.3 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 253.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। शुक्रवार 27 जुलाई को जिले में 12.9 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 691.8 मि0मी0, बासौदा में 1059.6 मि0मी0, कुरवाई में 922 मि0मी0, सिरोंज में 463 मि0मी0, लटेरी में 635 मि0मी0, ग्यारसपुर में 892 मि0मी0, गुलाबगंज में 883 मि0मी0 और नटेरन में 656 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन संबंधी बैठक 29 को

15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास से मनायें जाने हेतु आयोजन के पूर्व की जाने वाली तैयारियों के परिपे्रक्ष्य में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में 29 जुलाई को बैठक आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टी0एल0बैठक के उपरांत प्रारंभ होगी।

निर्धारित पत्र में जानकारियां 30 तक भेजने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि विभागीय जानकारियां निर्धारित प्रपत्र में 30 जुलाई तक स्टेनो कक्ष में अनिवार्य रूप से जमा करायंे। निर्धारित प्रपत्रो की प्रतियां समस्त कार्यालयों को प्रपत्र अ,ब,ग उपलब्ध कराये जा चुके है जिसमें मुख्यतः जन आशीर्वाद यात्रा के भ्रमण मार्ग में विगत पांच वर्षो से किए गए महत्वपूर्ण कार्य एवं उनसे लाभ, आम नागरिकों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका जिसमें सड़के, सिंचाई, नवीन तकनीकी काॅलेज, आईटीआई, उद्योग, अधोसंरचनाएं इसके अलावा वर्ष 2003 से 2013 तक जिन विषयों पर जानकारी आमंत्रित की गई है उनमें सड़कों की लम्बाई, ट्रांसफार्मरों की संख्या, औसतन विद्युत आपूर्ति, उन्नत बीज वितरण, उवर्रक की उपलब्धता, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, सिंचित क्षेत्र का रकबा, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना और संस्थागत प्रसव एवं औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि इत्यादि शामिल है।

क्यारियों में सब्जियां लगायें

उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने कृषको से आग्रह किया है कि वे लगातार बारिश होने के कारण वर्षाकालीन सब्जियों की बुआई खेतों में नाली, क्यारी बनाकर लें ताकि जल की निकासी सतत होती रहें। उन्होंने खेतों के ढाल के अनुरूप एक मीटर के अंतराल पर छह इंच ऊंचाई की मेढ बनाकर कम्पोस्ट एवं निर्धारित रासायनिक खाद के साथ मेढ़ पर लौकी, गिलकी, करेला, ककड़ी आदि बीजो की बुआई करे साथ ही बैंगन, मिर्च, टमाटर का रोपा लगाने की सलाह दी है। यदि खेतों में पहले ही सब्जियों के बीजों की बुआई की जा चुकी है तो जलनिकासी का प्रबंध करते हुए 15 दिन के अंतराल में कार्बनडिजाईम एक से दो प्रतिशत प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर स्पेे्र करें ताकि कीट व्याधियों से बचाव किया जा सकें। कृषकबंधु ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी विदिशा से अथवा विकासखण्ड पर स्थित शासकीय उद्यान या फिर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

हड़ताल अवधि का वेतन देय नही

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर हड़ताल की अवधि को अनाधिकृत अनुपस्थित मानते हुए उक्त अवधि का वेतन देय आहरण नहीं करने के निर्देश जारी किए हंै। ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा चार जुलाई से अनिश्चित कालीन प्रान्तव्यापी हड़ताल आज दिनांक तक यथावत् जारी है के परिप्रेक्ष्य में पूर्व उल्लेखित आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है। आदेश में उल्लेख है कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के अनुसार हड़ताल कदाचरण है एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही के योग्य है। हड़ताल की अवधि को अनाधिकृत अनुपस्थित माना जाकर हड़ताल का वेतन देय नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: