मनरेगा के तहत दो-दो कार्य हर पंचायत में शुरू करायें-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शनिवार को कुरवाई विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु साथ मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी, डीपीसी श्री हरेन्द्र सिंह और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री बृजेन्द्र शिवहरे साथ मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कुरवाई में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आहूत कर निर्माण कार्यो और योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत हर एक पंचायत में कम से कम दो कार्य शुरू करायें जायें। ग्राम पंचायतों में ऐसे पुराने कार्य जो अब तक पूर्ण नही हुए है उन सरपंचो को धारा 40 के तहत हटाने के नोटिस देने और भूतपूर्व सरपंचो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जो समय पर नही खुलती है तो उन केन्द्रों की कार्यकर्ता और सहायिका को नोटिस देकर हटाने की भी कार्यवाही की जायें। राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र के नामांतरण एवं बंटवारे इत्यादि के आवेदन जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान प्राप्त ना हो इसके लिए अनुविभाग स्तर पर विशेष कार्यवाही की जायें। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का निरीक्षण करें और हर पंचायत के लिए एक-एक पृथक से स्व-सहायता समूह को तैयार करायें ताकि जिस भी समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन में लापरवाही की जाती है तो विकल्प समूह को कार्य सौंपे जा सकें। बैठक में ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य, निकाय और कौशल विकास केन्द्र के कार्यो की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव के दौरान बनायें जाने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया वही मतदान सामग्री वितरण के लिए क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। कलेक्टर श्री ओझा ने कुरवाई एसडीएम कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। लोक सेवा गारंटी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र पर गरीबी रेखा में नाम जोड़े जाने के आवेदन प्राप्त नही किए जायें। केन्द्र पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि ना ली जायें। आवेदन के प्रारूप प्रिन्टेंड करा कर रखने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा को आवेदन प्रस्तुत करते हुए मेहलुआ चैराहे की कल्लोबी ने बताया कि उनके पति का स्वर्गवास हो गया है और रहने के लिए अब कोई स्थान नही है स्कूल के बरांडे मंे रह रही हूॅ। कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदिका के लिए इन्दिरा आवास की स्वीकृति प्रदाय करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए और शीघ्र ही कुटीर निर्माण करायें जाने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने एसडीएम कार्यालय परिसर में आम के पौधे रोपित किए। कलेक्टर श्री ओझा ने पठारी में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पठारी थाने का निरीक्षण कर अभिलेखों का जायजा लिया और स्थानीय लोगो की समस्याओं को सुना। कलेक्टर श्री ओझा ने और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने गुरोद चैराहे पर स्थित प्राथमिक शाला में पहुंचकर अध्यापन कार्यो का जायजा लिया और बच्चों से गिनती, बारहखड़ी के संबंध में पूछताछ की। यहां उन्होंने किचिन शेड में पहुंचकर तैयार मध्यान्ह भोजन को देखा और उसका जायका लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कुरवाई जनपद क्षेत्र की स्कूलो के निरीक्षण हेतु पृथक-पृथक दल के रूप में भेजा जिनके द्वारा विशेष तौर पर मध्यान्ह भोजन के संबंध में जांच पड़ताल की गई।
जिले मंें 796.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज
जिले में अब तक 796.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 263.9 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। शनिवार 27 जुलाई को जिले में 10.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 692.2 मि0मी0, बासौदा में 1074.6 मि0मी0, कुरवाई में 1001 मि0मी0, सिरोंज में 512 मि0मी0, लटेरी में 653 मि0मी0, ग्यारसपुर में 895 मि0मी0, गुलाबगंज में 884 मि0मी0 और नटेरन में 658 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें