मिस्र में शनिवार को बड़े पैमाने पर भड़की हिंसा में सुरक्षा बलों की गोलियों से पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के सत्तर से अधिक समर्थक मारे गये।
उधर सेना ने कहा कि उसने देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान आतंकवाद से निपटने के लिए जनादेश लेने के उद्देश्य से किया था। मुस्लिम व्रदर हुड के जिन समर्थकों को सुरक्षाबलों ने गोलियां से भूना उन्होंने पूरी रात धरना दिया था। आज तड़के नमाज से पहले उन पर गोलियां चलनी शुरू हो गयी। अल जजीरा टेलीविजन चैनल की खबर है कि आज तड़के भड़की हिंसा में 170 लोग मारे गए और 4500 घायल हुए। रायटर के एक संवाददाता ने एक अस्पताल के शव गृह में 36 शव देखें।
सरकारी अधिकारियों की ओर से घटना के संबंध में कुछ नहीं बताया गया। पिछले एक सप्ताह की हिंसा में 200 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना के आह्वान पर बुधवार को हजारों लोग सडकों पर आ गये। दूसरी तरफ. मुस्लिम व्रदर हुड के समर्थक भी सड़कों पर उतरे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें