आंध्र प्रदेश के बंटवारे और नए तेलंगाना राज्य के निर्माण के फैसले के खिलाफ आंध्र प्रदेश के 15 विधायकों ने इस्तीपा दे दिया है। ये सभी विधायक आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र से आते हैं। इनमें से 10 विधायक कांग्रेस से जुड़े हैं।
कांग्रेस के आठ विधायकों ने विधानसभा में विधायी सचिव को अपना त्यागपत्र सौंपा जबकि दो ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है। इस्तीफा देने वालों में जेसी दिवाकर रेड्डी और जी वेंकट रेड्डी जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। इसके अलावा टीडीपी के एक विधायक सहित चार अन्य विधायकों ने भी अपना इस्तीफा स्पीकर को भेज दिया है। विधानपरिषद के भी दो सदस्य इस्तीफा देने वालों में हैं। इससे पहले आंध्र प्रदेश के मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था जबकि एक सांसद और 6 विधायकों ने सोमवार को ही पद छोड़ दिया था।
अभी और विधायक और मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले हुई एक बैठक में कांग्रेस के 15 मंत्रियों और 26 विधायकों ने इस्तीफा देने का फैसला किया था। इन नेताओं की मांग है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी तेलंगाना पर अपने फैसले पर फिर से विचार करे। यह सभी नेता आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें