दिल्ली में बीजेपी के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के साथ सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई हैं। इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज,पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह,अरूण जेटली जैसे पार्टी के आला नेता मौजूद हैं। इस बैठक के बाद मिशन 2014 और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी साथ ही महंगाई और भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार को घेरने पर रणनीति भी बनाई जाएगी।
पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा बैठक के पहले कहा कि आज होने वाली बैठक में बीजेपी केवल अपनी चुनावी रणनीति के तहत ही बात करेगी। उन्होंने साफ किया कि इस बैठक में कांग्रेस की तर्ज पर उनके विरोधियों का मुद्दा नहीं छाया रहेगा। हम आपको बता दें कि ये बैठक दो दिनों की है और इसमें शनिवार को मोदी ने पार्टी के प्रवक्ताओं को नसीहत दी थी कि कांग्रेस पर हमला बोलने से पहले होमवर्क कर लें। आक्रामक प्रचार में तथ्यों और आंकड़ों का इस्तेमाल करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें