सुशील मोदी ने बिहार के किसानों को गुजरात न भेजने के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि भाजपा अपने खर्च पर किसानों को गुजरात भेजेगी.भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने बुधवार को पटना में कहा कि बिहार के चयनित किसानों को बाइब्रेंट गुजरात एग्रीकल्चरल सम्मिट में न भेजने के निर्णय से यहां के किसानों का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने खर्च पर बिहार के सभी जिलों के प्रगतिशील किसानों को सम्मिट में भेजने का निर्णय लिया है.
भाजपा ने खुद के खर्च पर उन्हीं किसानों को गुजरात भेजेगी, जिन्हें उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है.साथ ही मोदी ने कहा कि बिहार सरकार का यह फैसला उसकी ओछी राजनीति और सोच को दरसाता है. राजनीतिक विद्वेष और व्यक्ति विशेष के विरोध की यह पराकाष्ठा है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे यह भी साफ होता है कि बिहार सरकार गुजरात को देश का राज्य नहीं, बल्कि गैर शत्रु मुल्क मानता है.
मालूम हो कि सम्मिट में कृषि से संबंधित नये उपकरण, उनके प्रयोग और खेती की नयी जानाकारियां किसानों को दी जाएगी. इसमें कृषि नीति, कृषि आधारित अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन और अनाज उत्पादन की स्थिति सहित कई विषयों पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन में दुनिया भर के एक दर्जन देशों के विशेषज्ञ और एग्रोटेक्नोक्रेट से भी किसानों का सीधा संवाद होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें