बोकारो में डैम का पानी नहीं दिये जाने से नाराज स्थानीय लोग जल सत्याग्रह पर बैठ गये हैं. बोकारो में डैम के पानी की मांग को लेकर लोग जल सत्याग्रह कर रहे हैं. यहां के स्थानीय लोगों का आरोप है कि डैम बनाने के नाम पर उनकी जमीन ली गई लेकिन उन्हें ही डैम का पानी नहीं दिया गया.
उनका कहना है कि बोकारो स्टील प्लांट डैम के पानी को दूसरों को बेचकर पैसे कमा रहा है. इससे पहले भी बोकारो में जल सत्याग्रह किया जा चुका है. इससे पहले बोकारो इस्पात में दुर्घटना में मारे गये लोगों के आश्रितों को नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह किया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें