लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बुधवार को मांग की है कि जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जवानों की हत्या के मामले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अवश्य बयान देना चाहिए। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में एक भारतीय गश्ती दल पर घात लगाकर हुए हमले के संदर्भ में रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के बयान पर भाजपा ने सरकार पर हमला बोला। इस हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हो गए और एक घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्री के बयान में अंतर पर स्वराज ने सवाल उठाए।
स्वराज ने लोकसभा में कहा, "रक्षा मंत्री ने एक बयान दिया, लेकिन बाद में पता चला कि रक्षा मंत्रालय ने भी एक विज्ञप्ति जारी की है।" उन्होंने कहा कि जहां रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना हमले के लिए जिम्मेदार है, वहीं मंत्री ने उसे क्लीन चिट दे दी।
स्वराज ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक वक्तव्य देने की मांग की। उनकी इस टिप्पणी के बाद सदन में हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें