कुंडा के DSP जिया उल हक हत्याकांड केस में सीबीआई ने यूपी के पूर्व मंत्री राजा भैया को क्लीन चिट दे दी है. सीओ की पत्नी परवीन आजाद की एफआईआर पर सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में राजा भैया के साथी गुलशन यादव, गुड्डू सिंह, रोहित सिंह और हरिओम सिंह को भी क्लीन चिट दी है. सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्हें राजा भैया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.
गौरतलब कि बीते दो मार्च को बलीपुर में प्रधान नन्हें यादव की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ कुंडा जियाउल हक को भी मार डाला गया. इस दौरान छीना झपटी में बंदूक की गोली चलने से नन्हें के भाई सुरेश यादव की भी मौत हो गई.
इस घटना में अखिलेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैया पर सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद राजा भैया को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा.जिया उल हक की मौत के मामले की जांच सीबीआई से आठ मार्च से शुरू की थी. इस दौरान सीबीआई ने राजा भैया से लगातार दो दिनों तक लगातार लंबी पूछताछ की थी. उनका पॉलीग्राफी टेस्ट भी हुआ था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें