सायना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

सायना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची.

चीन के शहर क्वांगचो में जारी विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को भारत को अपेक्षित परिणाम मिले। उसके तीन अहम खिलाड़ी-महिला एकल से सायना नेहवाल और पीवी सिंधु और पुरुष एकल से पारुपल्ली कश्यप अपने-अपने वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए लेकिन एकल में अजय जयराम और तरुण कोना और अरुण विष्णु की पुरुष युगल जोड़ी को हार मिली।

पहले दौर में बाई हासिल करने वाली भारत की शीर्ष वरीयता और विश्व की तीसरी वरीयता सायना नेहवाल ने दूसरे दौर के मुकाबले में रूस की ओग्ला गोलोवानोवा को 2-15, 21-4 से हराया। यह मैच 23 मिनट चला। सायना और ओग्ला के बीच यह पहली भिड़ंत थी। तीसरे दौर में सायना का सामना थाईलैंड की पोर्नटिप बी के साथ होगा। इन दोनों के बीच यह छठी भिड़त होगी। 18वीं वरीयता पोर्नटिप को सायना ने अब तक पांचों बार हराया है।

भारत के लिए महिला एकल वर्ग में पदक की दावेदार सिंधु भी तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। सिंधु को हालांकि जापान की कोओरी इमाबेपू को हराने के लिए एक घंटा 11 मिनट इंतजार करना पड़ा। विश्व की 12वीं और टूर्नामेंट की 10वीं वरीयता सिंधु ने यह मैच 19-21 21-19 17-21 से जीता। इससे पहले दोनों खिलाड़ी एक बार आमने-सामने हुई थीं। उसमें भी सिंधु की जीत हुई थी। सिंधु को भी पहले दौर में बाई मिला था। अगले दौर में सिंधु का सामना विश्व की दूसरी वरीयता चीनी खिलाड़ी यिहान वांग से होगा।

वांग और सिंधु के बीच इससे पहले एक बार भिड़त हुई है, जिसमें यिहान विजयी रही हैं। यिहान ने इस साल सुदीरमन कप में सिंधु को पराजित किया था। जयराम ने पहले दौर में हांगकांग के विंग की वोंग को चौंकाते हुए बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन दूसरे दौर में वह स्पेन के पाब्लो एबियन के खिलाफ अपने खेल का स्तर बरकरार नहीं रख सके और 9-21, 17-21 से हार गए। यह मैच 31 मिनट चला। कश्यप ने चेक गणराज्य के पीटर कोकाल को हराया। 13वें वरीय कश्यप के खिलाफ खेल रहे कोलाक रिटायर्ड हर्ट हुए।

मैच से हटते समय कश्यप पहले गेम में 14-5 से आगे चल रहे थे। यह मैच 11 मिनट ही चला। अगले दौर में कश्यप का सामना टूर्नामेंट के छठे वरीय हांगकांग के युन हू के साथ होगा। इन दोनों खिलाड़ियों बीच यह तीसरी भिड़ंत होगी। दोनों ही बार युन की जीत हुई है। पुरुष युगल वर्ग में भी भारत को निराशा मिली। तरुण कोना और अरुण विष्णु की जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के अल्वेंत चंद्रा और मार्किस किडो ने 21-15 13-21 21-17 से हराया। यह मैच 40 मिनट चला।

कोई टिप्पणी नहीं: