जानी-मानी कॉलम्निस्ट शोभा डे के एक तीखे ट्वीट ने महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों को नाराज कर दिया है। डे ने तेलंगाना राज्य के गठन होने के ऐलान के बाद अपने ट्वीट पर लिखा था कि महाराष्ट्र और मुंबई??? क्यों नहीं? मुंबई ने हमेशा अपनी अलग पहचान महसूस की है, इस खेल में अनंत संभावनाएं हैं।
शोभा डे ने इस ट्वीट पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। डे के इस ट्वीट के बाद शिव सेना और मनसे ने उग्र शब्दों में इसकी आलोचना की है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सरकार को डे के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए। उनका कहना है कि अगर ये लोग महाराष्ट्र का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें इन्हें सिखाना होगा।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि एक नया राज्य बना देना इतना आसान नहीं होता जितना की तलाक लेना।
यहां तक कि एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि ऐसी मांग अस्वीकार्य है। वहीं, बीजेपी ने डे से अपना ट्वीट वापस लेने और माफी मांगने की बात कही है। इस पूरी घटना पर डे ने कहा कि उनका ट्वीट एक व्यंग्य था और उन्हें कोई कारण नहीं दिखता जिसके लिए वह माफी मांगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें