बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के गुजरात बनाम बिहार मॉडल पर चर्चा में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि अगले लोक सभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी उनके प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं होंगे।
नीतीश ने यह भी कहा कि यदि केंद्र बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देता है तो इससे संप्रग को फायदा होगा। नीतीश की पार्टी जदयू ने भाजपा के साथ 17 साल पुराने अपने गठबंधन को जून में तोड़ दिया। हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री इस सीधे सवाल को टाल गए कि उनकी पार्टी 2014 में कांग्रेस नीत सरकार को क्या बाहर से समर्थन देगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक बात है।
उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, हम कभी व्यक्ति की बात नहीं करते। लेकिन आप जिनका जिक्र कर हैं वह बिहार में कोई मुददा ही नहीं हैं। बिहार में चुनाव के दौरान विकास का मुद्दा होगा़, नतीजे आने पर आपको चैन मिल जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें