भारत में दो दर्जन से ज्यादा बम धमाकों को अंजाम देने वाले इंडियन मुजाहिदीन के फाउंडर यासीन भटकल को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए की टीम ने उसे एक खुफिया मिशन के तहत गोरखपुर के पास भारत-नेपाल बॉर्डर के सनौली से दबोचा। एनआईए की टीम उसे गोरखपुर ले आई है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक उसे दिल्ली लाया जाएगा।
भटकल पर मुंबई पुलिस ने 10 और दिल्ली पुलिस ने 15 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। भटकल की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए कितनी बड़ी कामयाबी है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने इसकी जानकारी तुरंत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी।
अहमद सिद्दी बप्पा जरार उर्फ शाहरुख उर्फ यासीन अहमद उर्फ इमरान की मुंबई पुलिस को 13/7 और पुणे के जर्मन बेकरी ब्लास्ट में भी तलाश थी। भटकल को बम रखने में माहिर माना जाता है। यासीन भटकल की देश भर की जांच एजेंसियों भी तलाश रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें