भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ हिरासत में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 अगस्त 2013

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ हिरासत में


adityanath
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को सोमवार तड़के कानपुर रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया गया। योगी गोरखपुर से कुशीनगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी से सवार होकर झांसी स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। योगी को हिरासत में लेने की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी। कानपुर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जैसी ही कुशीनगर रेलगाड़ी तड़के कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पुलिस ने वातानुकूलित कोच में सवार योगी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल योगी को उन्नाव के नवाबगंज पक्षी विहार में रखा गया है।

योगी को हिरासत में लिए जाने को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। माना जा रहा है कि शासन के निर्देश पर ये कार्रवाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक झांसी में योगी के पहुंचने से महौल खराब होने की आशंका को देखते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है। 

उधर योगी ने कहा कि मैं तो पिछले कई सालों से हर सावन मास में झांसी के उस शिवमंदिर में जलाभिषेक करने जाता रहा हूं। मेरा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। उन्होंने राज्य सरकार की कार्रवाई को पूरी तरह से असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार एक खास समुदाय को खुश करने के लिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: