आडवाणी प्रधानमंत्री पद के बेहतरीन उम्मीदवार : शत्रुघ्न सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

आडवाणी प्रधानमंत्री पद के बेहतरीन उम्मीदवार : शत्रुघ्न सिन्हा


shatrughan_sinha
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कुछ दिनों पहले अपनी नाखुशी व्यक्त कर चुके पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर इस मुद्दे पर मोदी के नाम को लेकर खुलकर आपत्ति जताई है। उन्होंने मोदी के बजाय पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के लिए बेहरीन उम्मीदवार बताया है। शत्रुघ्न ने शुक्रवार को यह भी कहा कि मोदी को वर्ष 2014 के आम चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए था, क्योंकि उन्हें भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भ्रष्टाचार तथा महंगाई जैसे मुद्दे पीछे छूट गए हैं।


समाचार चैनल आज तक के साथ एक साक्षात्कार में बिहार की पटना साहिब सीट से भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने कहा, "यदि मोदी के चयन का मानदंड लोकप्रियता है तो अमिताभ बच्चन को इस देश का राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।" शत्रुघ्न ने दो दिन पहले भी यह कहकर भाजपा को इस मुद्दे पर असमंजस में डाल दिया था कि जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है।



प्रधानमंत्री पद के लिए आडवाणी को सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार बताने वाले शत्रुघ्न ने उनकी बढ़ती उम्र के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यदि 80 वर्षीय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हो सकते हैं तो 85 साल की उम्र में आडवाणी क्यों नहीं? यह पूछे जाने पर कि वह मोदी की आलोचना क्यों कर रहे हैं, सिन्हा ने कहा कि वह सच बोल रहे हैं। यदि सच बोलना बगावत है तो वह बागी कहलाना पसंद करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: