स्वतंत्रता दिवस 'एक दूसरे की आलोचना' का दिन नहीं : आडवाणी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

स्वतंत्रता दिवस 'एक दूसरे की आलोचना' का दिन नहीं : आडवाणी


l k advani
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस 'एक दूसरे की आलोचना' का दिन नहीं है। उन्होंने यह टिप्पणी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधे जाने के बाद की है। भाजपा के कद्दावर नेता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी।


अपने आवास पर झंडोत्तोलन के बाद भाजपा नेता ने कहा, "आज के दिन मैं पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। जब मैं 'पूरा देश' कह रहा हूं, तो इसमें मैं ऐसा नहीं समझता कि इनमें से कुछ मेरे अपने हैं और कुछ नहीं हैं।"



उन्होंने कहा, "इसलिए मैं प्रधानमंत्री और उनके पूरे मंत्रिमंडल को इस अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहता हूं कि यह भावना विकसित हो। एक-दूसरे की आलोचना किए बगैर लोगों को इस दिन यह याद रखना चाहिए कि भारत में असीम संभावनाएं हैं।"



भुज में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दिए गए अपने भाषण में मोदी ने प्रधानमंत्री के लाल किले से दिए गए संबोधन को 'प्रेरणाहीन' बताया और कई मामलों को लेकर आलोचना की। कुछ और भाजपा नेताओं ने भी मनमोहन सिंह की आलोचना की।

कोई टिप्पणी नहीं: