- राजमणि प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि, तैयारियाँ पूरी
पटना, 16 अगस्त। आॅल इण्डिया स्टूडेन्टस फेडरेश (।प्ैथ्) का 22वाँ जिला सम्मेलन बाढ़ स्थित डाकबंगाला परिसर में 17-18 अगस्त, 2013 को आयोजित होगा। सम्मेलन स्थल का नामांकण आजादी आन्दोलन के नायक शहीद प्रफुल्ल चंद चाकी के नाम पर किया गया है। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेन्द्र केसरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में संगठन के राज्य सचिव विश्वजीत कुमार सहित ए॰आई॰एस॰एफ॰ के नेता भी मोजूद रहेंगे। समान स्कूल प्रणाली लागू करने, शिक्षा के निजीकरण बाजारीकरण एवं शैक्षणिक बदहाली के खिलाफ, पीयू को केन्द्रीय वि॰वि॰ बनाने, मगध वि॰वि॰ के पटना प्रक्षेत्र के काॅलेजों को मिलाकर पाटलिपुत्र वि॰वि॰ बनाने, छात्र संघों को अधिकार तथा छात्र संघ के नियमित चुनाव जैसे मसले पर गंभीर चर्चा कर संघर्ष की रणनीति सम्मेलन में तैयार होगी।
सम्मेलन की तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। 22 वें पटना जिला सम्मेलन का स्वागतध्यक्ष मजदूर नेता का॰ भोला शर्मा को बनाया गया है। वहीं स्वागत समिति के महासचिव ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिला सचिव पीयूष रंजन झा को बनाया गया है। वहीं सचिव सूरज, निक्की एवं पंकज को बनाया गया है। कल से शुरू होने वाले सम्मेलन में 12 बजे विशाल छात्रों की रैली निकाली जायेगी। उसके बाद पटना इप्टा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें