बिहार-नेपाल सीमा से लगे बिहार के अररिया जिले के बीरपुर चौक के समीप सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक ऑटो रिक्शा से अष्टधातु की छह मूर्तियां बरामद कीं। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बथनाहा सहायक थाना के बीरपुर चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात एसएसबी ने एक ऑटो रिक्शा से छह अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की हैं। बरामद मूर्तियों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं, जिनका वजन 31 किलोग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है।
एसएसबी के सहायक कमांडेंट महेश्वर प्रसाद ने शनिवार को बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि ऑटो रिक्शा चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद की गई मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें