रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने पांच भारतीय जवानों की हत्या के मामले पर संसद में दिए गए अपने बयान का बुधवार को बचाव किया और कहा कि यदि उनके पास और अधिक जानकारी आएगी तो वह फिर संसद के सामने उपस्थित होंगे। एक ओर जहां उत्तेजित सदस्यों ने एंटनी के मंगलवार के बयान पर उनसे स्पष्टीकरण और माफी की मांग की, वहीं मंत्री ने कहा कि वह बयान देते समय सावधान थे।
एंटनी ने राज्यसभा में कहा, "रक्षा मंत्री के रूप में जब मैं कोई बयान देता हूं तो मैं सावधान रहता हूं। मैंने कल (मंगलवार) एक बयान दिया, आज (बुधवार) थल सेनाध्यक्ष (जनरल बिक्रम सिंह) मौके पर गए हैं। यदि और कोई जानकारी होगी तो मैं आपके पास वापस लौटूंगा। " उन्होंने कहा कि देश की रक्षा, सुरक्षा और एकता के मुद्दे पर पूरा देश और संसद एक हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें