बिहार के सीतामढ़ी में हैंडपंप में जहरीला पदार्थ डालने का आरोपी गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

बिहार के सीतामढ़ी में हैंडपंप में जहरीला पदार्थ डालने का आरोपी गिरफ्तार


बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक विद्यालय के हैंडपंप में कथित रूप से जहरीला पदार्थ डालने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि ठाहड़ गांव स्थित द्रौपदी कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप का दूषित पानी पीने से दो शिक्षिकाओं, दो रसोइयों सहित 68 छात्राएं बीमार हो गई थीं। 


उन्होंने बताया कि छात्राओं ने हैंडपंप में एक व्यक्ति को कोई तरल पदार्थ डालते हुए देख लिया था। इन लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने सुबह ठाहड़ गांव के एक निवासी बिकाहु मंडल को गिरफ्तार किया है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी। सिन्हा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। 



उल्लेखनीय है कि हैंडपंप का दूषित पानी पीने के बाद छात्राओं की तबियत बिगड़ने लगी थी। सभी लड़कियों ने गले में जलन और उल्टी की शिकायत की थी। सभी छात्राओं को तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया था जहां से 25 छात्राओं को इलाज के लिए मुजफ्फपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक अभी सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 



गौरतलब है कि सारण जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में 16 जुलाई को दूषित भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यालयों के हैंडपंप्स में जहरीला पदार्थ डालने की सूचना आ रही है। अब तक दूषित पानी पीने से 200 से ज्यादा विद्यार्थी बीमार हो चुके हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: