बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक विद्यालय के हैंडपंप में कथित रूप से जहरीला पदार्थ डालने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि ठाहड़ गांव स्थित द्रौपदी कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप का दूषित पानी पीने से दो शिक्षिकाओं, दो रसोइयों सहित 68 छात्राएं बीमार हो गई थीं।
उन्होंने बताया कि छात्राओं ने हैंडपंप में एक व्यक्ति को कोई तरल पदार्थ डालते हुए देख लिया था। इन लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने सुबह ठाहड़ गांव के एक निवासी बिकाहु मंडल को गिरफ्तार किया है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी। सिन्हा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि हैंडपंप का दूषित पानी पीने के बाद छात्राओं की तबियत बिगड़ने लगी थी। सभी लड़कियों ने गले में जलन और उल्टी की शिकायत की थी। सभी छात्राओं को तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया था जहां से 25 छात्राओं को इलाज के लिए मुजफ्फपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक अभी सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि सारण जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में 16 जुलाई को दूषित भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यालयों के हैंडपंप्स में जहरीला पदार्थ डालने की सूचना आ रही है। अब तक दूषित पानी पीने से 200 से ज्यादा विद्यार्थी बीमार हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें