आसाराम को पुलिस के सामने जल्द उपस्थित होना होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अगस्त 2013

आसाराम को पुलिस के सामने जल्द उपस्थित होना होगा


asaram bapu
राजस्थान पुलिस आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर 16 वर्षीया लड़की द्वारा यौन प्रताड़ना का आरोप लगाए जाने के मामले में उन्हें पूछताछ के संबंध में उपस्थित होने के लिए संभवतया और समय नहीं देगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी। आसाराम को इंदौर स्थित आश्रम में मंगलवार को नोटिस भेज कर 30 अगस्त से पहले जोधपुर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था। इस लड़की ने राजस्थान के जोधपुर शहर में आसाराम द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत 20 अगस्त को दिल्ली पुलिस से की थी। आसाराम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इसकी एक प्रति 21 अगस्त को जोधपुर पुलिस को भेज दी गई थी। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम ने विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए 20 सितंबर तक का समय मांगा है। उन्होंने कहा, "आसाराम ने जोधपुर पुलिस को एक पत्र भेजा है, जिसने इंदौर में उन्हें नोटिस भेजा था। पत्र में पूछताछ की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की गई है।" अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने इस अनुरोध को ठुकराने का फैसला किया है। 

अधिकारी ने कहा, "आसाराम ने जिन वजहों का उल्लेख किया है उनके आधार पर छूट नहीं मिल सकती। उन पर एक नाबालिग के साथ यौन प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगा है।" आसाराम के अहमदाबाद स्थित आश्रम में भी सोमवार को नोटिस भेजा गया है। उन पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को आसाराम के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी करने की औपचारिक शुरुआत कर दी है, जिसके आधार पर वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी करने के लिए दिल्ली के आव्रजन विभाग को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा, "हमने एहतिहायतन आसाराम के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है, ताकि वह देश से बाहर न जा सकें।"

कोई टिप्पणी नहीं: