बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अगस्त 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 02 अगस्त)

कमिश्नर श्री खांडेकर ने किया जिले के ग्रामों का भ्रमण, विकास  कार्यों का लिया जायजा
  • जनता से सुनी उनकी समस्यायें

जबलपुर संभाग  के कमिश्नर श्री दीपक खांडेकर  ने अपने दो दिवसीय बालाघाट  के प्रवास के दौरान जिले के लांजी एवं लालबर्रा विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें भी सुनी। इस दौरान उन्होंने शालाओं का निरीक्षण भी किया तथा मध्यान्ह भोजन तैयार करने की व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी एवं सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री खांडेकर  ने लांजी विकासखंड के ग्राम  भानेगांव, टेडवा तथा लालबर्रा विकासखंड के ग्राम लेंडेझरी, बेहरई एवं डोकरबंदी में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों से अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत मिलने वाले सस्ते अनाज, विधवा पेंशन, वृध्दावस्था पेंशन, रोजगार की उपलब्धता तथा शालाओं में मध्यान्ह भोजन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ग्राम भानेगांव में ग्रामीणों ने शिकायत की कि उन्हें सस्ते दाम पर मिलने वाले अनाज की गुणवत्ता ठीक नहीं होती है। चावल में खंडा की मात्रा अधिक होती है तथा गेहूं में कचरा भी अधिक होता है। शक्कर की गुणवत्ता भी ठीक नहीं होती है। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें चार माह से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। ग्रामीणों को आम आदमी बीमा योजना एवं जनश्री बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बैंक से पेंशन लेने जाने पर सर्विस टैक्स की राशि काटी जाती है। ग्राम के ही बुधराम नामक व्यक्ति के बैंक खाते से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा 5 हजार रु. निकाल लिए जाने की शिकायत की गई। कमिश्नर श्री खांडेकर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भानेगांव के ग्रामीणों की शिकायतों की जाचं करने कहा। ग्राम भानेगांव में  स्कूल के निरीक्षण के दौरान  माध्यमिक शाला के प्रधानापठक ने बताया कि उनके शाला के 27 बच्चों को गणवेश एवं साईकिल की राशि अब तक नहीं मिली है। कमिश्नर श्री खांडेकर ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया कि बच्चों को गणवेश एवं साईकिल की राशि शीघ्र दिलवायें। ग्राम टेडवा में  ग्रामीणें ने टेडवा-डोरली  मार्ग पर गांव के समीप बहने वाले नाले पर बाक्स कल्वर्ट बनाने तथा टेडवा से मोहझरी मार्ग को बनाने की मांग की। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बी.आर.जी.एफ. योजना से बाक्स कल्वर्ट बना दिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के सहायक यंत्री को इसका प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये। टेडवा से मोहझरी मार्ग के लिए उन्होंने मनरेगा से कार्य कराने कहा। ग्रामीणों ने गांव में पीने के पानी की समस्या होने पर हैंडपंप खनन कराने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि वे निर्धारित मापदंड के अनुसार हेंडपंप खनन का कार्य करायें।

सचिव को कार्यवाही से बचने एक माह  का समय

ग्राम टेंडवा में ग्रामीणों ने शिकायत की कि पंचायत का सचिव राजेन्द्र  नखाते उनके आवेदनों पर कार्यवाही नहीं करता है।  शोभा बाई ने बताया कि उसे वृध्दावस्था पेंशन नहीं मिल रही है। मालन बाई ने बताया कि उसे विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है। इसकी जानकारी लेने पर पता चला कि शोभा बाई का नाम बी.पी.एल. सूची में नहीं है इस कारण उसे पेंशन स्वीकृत नहीं की गई है। मालन बाई के दो बेटे है उनमें से एक शिक्षक है तथा दूसरा फर्नीचर का कार्य करता है। उसके दोनों बेटे उसका पालन पोषण नहीं करते है, इसलिये वह विधवा पेंशन की मांग कर रही है। ग्राम के ही एक व्यक्ति ने बताया कि परिवार अलक होने के बाद भी उसका 8 साल से राशन कार्ड नहीं बना है। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ से वंचित रखे जाने के कारण  उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर उससे स्पष्टीकरण प्राप्त करने कहा गया है। ग्राम पंचायत के सचिव को एक माह के भीतर सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये गये है। एक माह के भीतर पात्र व्यक्तियों को लाभांवित नहीं किये जाने पर सचिव को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी। लांजी के तहसीलदार को भी निर्देशित किया है कि वे टेडवा में शिविर लगाकर पात्र व्यक्तियों के नाम बी.पी.एल. सूची में जोड़ें और गत वर्ष वर्षा से जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त  हुए है उनका सर्वे कर पात्रता के अनुसार राहत राशि प्रदान करें।

मेट घर-घर जाकर काम की सूचना देगा

कमिश्नर श्री खांडेकर ने ग्राम टेडवा  में ग्रामीणों से रोजगार की स्थिति के बारे में जानकारी  ली तो ग्रामीण महिलाओं  ने बताया कि मनरेगा का काम गांव के कुछ लोगों को ही मिल रहा है। सचिव एवं मेट बताते ही नहीं कि गांव में काम चालू हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जब भी कोई काम प्रारंभ करना है तो वहां के मेट की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक घर में जाकर काम की जरूरत वाले लागों को सूचना दें। यदि मेट द्वारा ऐसा नहीं किया जायेगा तो उसे हटा दिया जायेगा।

बेनेगांव  में वृक्षारोपण

कमिश्नर श्री खांडेकर एवं कलेक्टर  श्री चन्द्रशेखर ने ग्राम  बेनेगांव में प्राथमिक शाला के परिसर में वृक्षारोपण भी किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

आंगनवाड़ी  केन्द्र का निरीक्षण

कमिश्नर श्री खांडेकर ने लालबर्रा विकासखंड के ग्राम लेंडेझरी में  बी.आर.जी.एफ. योजना की 5 लाख  रु. की राशि से बनाये गये  आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण किया। ग्राम लेंडेझरी में  ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण नहीं किये जाने की शिकायत की। ग्रामीणों ने गांव की प्राथमिक शाला में भृत्य नहीं होने के कारण बच्चों से ही झाड़ू लगवाने तथा माध्यमिक शाला में अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं होने का मामला उठाया। कमिश्नर ने उप संचालक पशु चिकित्सा को पशुओं के टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की समस्या शीघ्र हल करने कहा। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से दो कृषकों को अनुदान पर स्प्रेयर पंप का वितरण भी किया।

बेहरई-लेंडझरी के अधूरे मार्ग की जांच के निर्देश

कमिश्नर श्री खांडेकर जब ग्राम बेहरई  पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें 5.02 करोड़ रु. के बेहरई से लेंडेझरी मार्ग का काम अब तक अधूरा  होने की शिकायत की। ग्रामीणों  ने शिकायत की कि माह जून  में तेज आंधी तूफान से पोल्ट्री फार्म क्षतिग्रस्त हो गये थे, उसका अब तक मुआवजा नहीं मिला है। कमिश्नर श्री खांडेकर ने कलेक्टर से कहा कि वे सड़क का कार्य अब अधूरा क्यों है इसकी जांच करायें और आंधी तूफान से प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा दिलवायें। मौके पर ही मौजूद तहसीलदार ने बताया कि राशि नहीं होने के कारण मुआवजा नहीं दिया जा सका था, अब राशि प्राप्त हो गई है तो शीघ्र ही उसका वितरण कर दिया जायेगा।

डोकरबंदी  में निर्मल नीर योजना  का कुआं बनाने के निर्देश

कमिश्नर श्री खांडेकर ने जब ग्राम डोकरबंदी की शालाओं का निरीक्षण किया तो वहां के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के हेंडपंप का पानी पीने योग्य नहीं है। शाला में बच्चों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस पर उन्होंने शाला के समीप निर्मल नीर योजना के अंतर्गत कूप निर्माण कराने के निर्देश दिये।  

कमिश्नर ने बेहरई एवं डोकरबंदी के उपवन का निरीक्षण

जबलपुर संभाग  के कमिश्नर श्री दीपक खांडेकर  ने आज लालबर्रा विकासखंड के ग्राम बेहरई एवं डोकरबंदी में मनरेगा योजना के अंतर्गत  बनाये गये उपवन का निरीक्षण किया। इन उपवनों में लगाये  पौधे सागौन, आंवला, बांस, आम एवं अन्य फलदार पौधों  को देखकर वे खुश हुए और ग्राम पंचायत के प्रयासों की उन्होंने सराहना की। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कमिश्नर ने लांजी एवं लालबर्रा में ली अधिकारियों की बैठक
  • विकास कार्यों  एवं योजनाओं की हुई समीक्षा

जबलपुर संभाग  के कमिश्नर श्री दीपक खांडेकर  ने बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान विकासखंड मुख्यालय लांजी एवं लालबर्रा में  अधिकारियों की बैठक लेकर विकास  कार्यों एवं योजनाओं  के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

कम्प्यूटर पर काम  करना सीखें

लांजी एवं  लालबर्रा विकासखंड में शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान कमिश्नर श्री खांडेकर ने बी.आर.सी. एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शाला के बच्चों को गणवेश, साईकिल के वितरण की स्थिति एवं नि:शुल्क पुस्तकों के वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी बी.आर.सी. एवं बी.ई.ओ. को कम्प्यूटर पर काम करते आना चाहिए। किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी कम्प्यूटर निरक्षर नहीं होना चाहिए। सभी अधिकारियों को स्वयं प्रयास करके कम्प्यूटर चलाना एवं उसमें आनलाईन डाटा की एन्ट्री करना सीखना चाहिए। कम्प्यूटर के इस युग में हर अधिकारी का कम्प्यूटर साक्षर होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मोबाईल पर बात करना सीखने के लिए जब किसी प्रशिक्षण की जरूरत नहीं पड़ी को फिर कम्प्यूटर पर काम करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता क्यों। उन्होंने लालबर्रा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कम्प्यूटर पर बच्चों की आनलाईन दर्ज जानकारी नहीं देख पाने के लिए फटकार भी लगाई।

प्रायवेट  शालाओं को 25 प्रतिशत बच्चों की राशि का भुगतान करने के निर्देश

शिक्षा विभाग  की योजनाओं की समीक्षा  के दौरान पाया गया कि लालबर्रा विकासखंड में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गरीब व कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत  जिन 539 बच्चों को प्रावयेट शालाओं में प्रवेश दिया गया है उनकी वर्ष 2012-13 की फीस की राशि अब तक प्रायवेट शालाओं को प्रदान नहीं की गई है। कमिश्नर श्री खांडेकर ने इस स्थिति पर नारागजी जाहिर की और बी.आर. सी. को गरीब बच्चों की फीस की राशि का प्रायवेट शालाओं को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये।

मध्यान्ह  भोजन का खाद्यान्न जांच के बाद लें

बैठक में  मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम  की समीक्षा के दौरान बताया  गया कि समूहों को मध्यान्ह भोजन के लिए अच्छी गुणवत्ता का खाद्यान्न नहीं मिलने  की बात बताई। इस पर कमिश्नर  श्री खांडेकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह जब भी उचित मूल्य दूकान से खाद्यान्न उठायें तो उसकी जांच करें। यदि समूह के लोग जांच के बाद खाद्यान्न से संतुष्ट नहीं है तो उसे वापस कर दें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में भोजन के लिए प्रदाय किये जाने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी तो इसके लिए आपूर्ति विभाग के अधिकारी को जिम्मेदार माना जायेगा और उसके विरूध्द कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने बैठक में जिला आपूर्ति  विभाग के अधिकारी को निर्देशित  किया कि वे सभी उचित मूल्य दुकानों पर मध्यान्ह भोजन संबंधी शिकायतों के लिए बनाये गये टोल फ्री नम्बर 155343 को लिखवायें। जिससे मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को जब भी उचित मूल्य दुकान से खराब खाद्यान्न मिले तो वे उसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर पर कर सके।

नल-जल योजना  बंद न होने दे

बैठक में  स्वास्थ्य विभाग के कार्यों  की समीक्षा के दौरान कमिश्नर  श्री खांडेकर ने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित  किया कि वे अपने अस्पताल के बेड को खाली न रहने दें। बीमार लोगों को अनावश्यक जिला अस्प्ताल रेफर न करें।  उल्टी दस्त, बुखार, डायरिया जैसे रोगों के मरीज का उपचार ब्लाक स्तर के अस्पताल में होना चाहिए। खंड चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवाओं को इस तरह से बेहतर बनाये कि जनता में उनका विश्वास बने और उन्हें जिला अस्प्ताल न आना पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर आम जनता को स्वच्छ पानी पीने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। लोग हेंडपंप का स्वच्छ पानी पियेगें तो वे बीमार नहीं पड़ेंगें। उन्होंने कहा कि वर्षा के दिनों में कोई भी नल-जल योजना बंद नहीं होना चाहिए।

लालबर्रा  के कनिष्ठ यंत्री पर होगी कार्यवाही

लालबर्रा  में नल-जल योजनाओं की समीक्षा  के दौरान बताया गया कि ग्राम पाथरसाही, कंजई, जाम  एवं घोटी की नल-जल योजनायें बिजली का बिल जमा नहीं करने के कारण दो दिन पूर्व  उनका कनेक्शन काट दिया गया है। कमिश्नर श्री खांडेकर ने इसे गंभीरता  से लेते हुए काटे गये कनेक्शन तत्काल जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि म.प्र. विद्युत मंडल के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी नल-जल योजना के कनेक्शन काटने वाले कनिष्ठ यंत्री के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी उसे बख्शा नहीं जायेगा। 

बीज उत्पादक  समितियों का बीज कम क्यों  उठा

कृषि विभाग  की योजनाओं की समीक्षा  के दौरान कमिश्नर श्री खांडेकर ने कहा कि उन्हें किसानों से शिकायत मिल  है कि कृषि विभाग द्वारा प्रदाय की गई दवायें गुणवत्ता वाली नहीं है। उन्होंने इस पर ध्यान  देने के निर्देश दिये।  किसानों को बीज प्रदाय की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले की पंजीकृत बीज उत्पादक समितियों का बीज कम उठाया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर बीज उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। बीज उत्पादक समितियों का बीज अच्छी गुणवत्ता को होता तो निश्चित रूप से उसका उठाव अधिक होता। यदि ग्रेडर द्वारा बीज की ग्रेडिंग सही नहीं की गई है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाना चाहिए या जिस किसी भी व्यक्ति ने बीज उत्पादक समितियों का बीज नहीं उठने दिया उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इसकी जांच करने कहा है।

मीनाक्षी योजना में तालाब बनाये

मत्स्य पालन योजनाओं की समीक्षा के दौरान कमिश्नर श्री खांडेकर  ने ग्रामीण क्षेत्रों में  मनरेगा की मीनाक्षी योजना  के अंतर्गत तालाब के अधिक प्रकरण तैयार करने के निर्देश  दिये। उन्होंने ग्रामीण  क्षेत्रों के सरकारी तालाब  मत्स्य पालन के लिए किसी व्यक्ति को देने की बजाय समूह को पटटे पर देने के निर्देश दिये।

कमिश्नर ने किया पुस्तक मेले का शुभारंभ

जबलपुर संभाग  के कमिश्नर श्री दीपक खांडेंकर ने आज उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट  के सभागार में जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा लगाये गये पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, प्राचार्य श्री राजेन्द्र लटारे एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: