बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 16 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर ( 16 अगस्त)

मध्यान्ह  भोजन के लिए स्वयं सहायता समूह गुणवत्ताहीन खाद्यान्न  प्राप्त न करें

कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदाय करने वाले स्वयं सहायता समूहों से अपील की है कि वे उचित मूल्य दुकान से गुणवत्ताहीन खाद्यान्न का उठाव न करें। मध्यान्ह भोजन के लिए जब भी चावल का उठाव किया जाये तो पहले उसकी गुणवत्ता देखें। चावल खराब क्वालिटी का हो तो उसे वापस कर दें और इसकी सूचना तत्काल जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ओ.पी. पांडेय को उनके मो. नं. 9009560063 पर दें। शालाओं के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए उचित मूल्य दुकानों से खराब क्वालिटी का चावल प्रदाय किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है। इसके साथ उचित मूल्य दुकानों के प्रबंधकों से भी कहा गया है कि वे मध्यान्ह भोजन के लिए स्वयं सहायता समूहों को खराब क्वालिटी का चावल न दें।

बी.पी.एल. बिजली उपभोक्ताओं के लिए  दीनबंधु योजना, बिजली बिल  माफी के लिए शिविरों का आयोजन

म.प्र. शासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के बी.पी.एल. कार्ड धारकों को 30 जून 2013 की स्थिति में बकाया घरेलू बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया गया है। इस दीनबंधु योजना के अंतर्गत बी.पी.एल. उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफी के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में बी.पी.एल. उपभोक्ता अपने बी.पी.एल.कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ उपस्थित होकर बिजली बिल माफी का लाभ उठा सकता है। म.प्र. पूर्व  क्षेत्र विद्युत वितरण  कंपनी लिमिटेड बालाघाट  के कार्यपालन यंत्री श्री विवेक कुमार देशकर ने बताया कि दीनबंधु योजना  के अंतर्गत बी.पी.एल. उपभोक्ताओं के 30 जून 2013 की स्थिति में बकाया बिजली बिलों की माफी के लिए आगामी 20, 24 एवं 30 अगस्त को शहर वितरण केन्द्र बालाघाट में शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार  22 व 27 अगस्त तथा 5 सितम्बर को भानेगांव वितरण केन्द्र,  22 व 27 अगस्त तथा 9 सितम्बर को लांजी वितरण केन्द्र, 19, 24 व 29 अगस्त को रजेगांव वितरण केन्द्र, 17, 24 30 अगस्त को सरेखा-एक वितरण केन्द्र तथा 19, 27 एवं 29 अगस्त को किरनापुर वितरण केन्द्र में शिविर लगाया जायेगा।

शासकीय  आवास में जबरन कब्जा जमा  कर रखने का मामला, आई.ई.एस.के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री से बजार दर से वसूला जायेगा किराया

ग्रामीण यांत्रिकी  सेवा विभाग के तत्कालीन कार्यपालन  यंत्री श्री प्रकाश तिखे द्वारा अपने स्थानांतरण के एक साल  बाद भी शासकीय आवास को रिक्त  नहीं करने को कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने गंभीरता  से लेते हुए उन्हें एक माह के भीतर आवास रिक्त करने के आदेश दिये है। आवास रिक्त नहीं करने पर उनसे बाजार दर के अनुसार शासकीय आवास का किराया वसूल करने कहा गया है। कार्यपालन यंत्री श्री प्रकाश तिखे का माह अगस्त वर्ष 2012 में  बालाघाट से स्थानांतरण हो गया है। उन्हें बाद्य कालोनी स्थित शासकीय आवास क्रमांक-एफ.-01 आबंटित किया गया था। श्री तिखे द्वारा अपने स्थानांतरण के एक साल भी उक्त शासकीय आवास को रिक्त नहीं किया गया है। यह आवास वर्तमान कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. अली को 21 जनवरी 2013 को ही आबंटित कर दिया गया है। लेकिन आवास रिक्त नहीं किये जाने के कारण कार्यपालन यंत्री श्री अली को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर बालाघाट के एस.डी.एम. डॉ. आर.सी. रहांगडाले  द्वारा तत्कालीन कार्यपालन  यंत्री श्री प्रकाश तिखे को नोटिस जारी कर एक माह के भीतर आवास खाली करने कहा गया है। एक माह के भीतर आवास खाली नहीं करने पर उनसे बाजार दर से आवास का किराया वसूल किया जायेगा और आवास से बेदखल कर दिया जायेगा।

किरनापुर में  महिलायें एवं युवतियां ले रही हैं सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण

म.प्र. शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीन ग्रामीण युवा केन्द्र किरनापुर द्वारा किरनापुर में ग्रामीण युवतियों एवं महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से 8 अगस्त 2013 से यह प्राशिक्षण प्रारंभ किया गया है। ग्रामीण युवा केन्द्र की समन्वयक योगिता कावड़े ने बताया कि सिलाई  प्रशिक्षका श्रीमती यासमीन कुरैशी द्वारा दोपहर 12 से 3 बजे  तक सिलाई का प्रशिक्षण  दिया जा रहा है। प्रशिक्षिका  श्रीमती अर्चना सारन द्वारा ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह दोनों प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में दूरस्थ ग्रामों की युवतियां एवं महिलायें भी आ रही है। ग्रामीण युवतियों एवं महिलाओं द्वारा इस प्रशिक्षण में अधिक रूचि ली जा रही है। प्रशिक्षण के उपरान्त युवतियां एवं महिलायें सिलाई व ब्यूटीपार्लर के कार्य से अपने परिवार के लिए आय का जरिया पैदा कर सकती है।

स्टाफ नर्स के लिए 23 अगस्त को साक्षात्कार

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले की संस्थाओं में संविदा महिला स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आगामी 23 अगस्त को आवेदक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. के.के. खोसला ने बताया  कि संविदा महिला स्टाफ  नर्स के लिए आवेदकों को 23 अगस्त को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एन.आर.एच.एम. ईकाई परिसर बालाघाट में उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार 23 अगस्त को अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर नियुक्ति प्राप्त कर सकते है। नियुक्तियां आरक्षण रोस्टर एवं  संविदा नियमों का पालन करते हुए की जायेंगी। उम्मीदवार को नर्सिंग काउंसिलिंग का जी.एन.टी. नर्सिंग डिप्लोमा, नर्सिंग काउंसिलिंग का जीवित रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र, हाई स्कूल सर्टिफिकेट, 12 वीं कक्षा जीव विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। संविदा महिला  स्टाफ नर्स के लिए आवेदन  पत्र 23 अगस्त को ही प्रस्तुत करना होगा। पूर्व से प्रेषित  आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदक को दस्तावेजों के साथ स्वयं  उपस्थित होना होगा। 

पोशाक निर्माण  का प्रशिक्षण प्राप्त, हितग्राहियों  को छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र का वितरण

उद्यमिता  विकास केन्द्र द्वारा आजीविका  केन्द्र वारासिवनी के माध्यम से गरीब हितग्राहियों को रोजगार के अवसर सुलभ कराने सिलाई  एवं पोशाक निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है। उद्यमिता विकास केन्द्र के जिला समन्वयक श्री सुनील ढोके ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को आजीविका केन्द्र वारासिवनी से छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों से शीघ्र आजीविका केन्द्र वारासिवनी से सम्पर्क करने की अपील की गई है। जिससे छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजनल किया जा सके।

30 अगस्त  को वन समिति की बैठक

आगामी30 अगस्त  को जिला पंचायत की वन समिति  की बैठक का आयोजन किया गया  है। समिति के सभापति श्री राकेश डहरवाल की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में वन विभाग के विभागीय कार्यों, उत्पादन कार्यों एवं वन विकास निगम के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की जायेगी। समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है।

नेता प्रतिपक्ष  श्री अजय सिंह का दौरा कार्यक्रम

म.प्र. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह 17 अगस्त को बालाघाट  में स्थानीय कार्यक्रमों  में शामिल होने के बाद  शाम को बालाघाट से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें तथा वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना होंगें।

नगरीय क्षेत्र  बालाघाट में नियुक्त  होगी उषा कार्र्यकत्ता, 24 अगस्त  तक आवेदन पत्र आमंत्रित

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्र बालाघाट की मलीन बस्तियों में उषा कार्र्यकत्ता का चिन्हांकन किया जाना है। इसके लिए इच्छुक महिलाओं से आगामी 24 अगस्त 2013 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नं. 01, 04, 06, 10, 13, 28, 30 एवं 33 में एक-एक उषा कार्र्यकत्ता का चिन्हांकन करना है। उषा कार्र्यकत्ता के लिए आवेदक महिला की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक महिला को उसी मलिन बस्ति वार्ड की निवासी होना चाहिए। महिला का नाम उस वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। उषा कार्र्यकत्ता के लिए आवेदक महिला को 10/12 वीं पास होना चाहिए। उषा कार्र्यकत्ता का चिन्हांकन जीव विज्ञान विषय एवं उच्च प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा।

इंटरनेट के माध्यम से आनलाईन भरा जा सकता है बिजली का बिल, बिजली बिल जमा  करने की लंबी कतारों से मुक्ति

यदि आपके पास  इंटरनेट बैंकिंग है तो आप अपने कम्प्यूटर पर घर बैठे इंटनरेट के माध्यम से अपना बिजली बिल आनलाईन जमा  करा सकते है। इंटरनेट  बैंकिंग की सुविधा होने पर अब बिजली बिल जमा करने लंबी लाईन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। सूचना प्रोद्योगिकी ने बिजली बिल भुगतान को आसान बना दिया है। आनलाईन बिजली  का बिल जमा करने के लिए  वेवसाईट www.mpez.co.in पर जाना होता है। इस वेवसाईट के खुलने पर उसमें दायीं ओर विव एंड पे आप्शन आता है। इस आप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलता है। इसमें बिजली बिल पर लिखा पुराना सर्विस नम्बर या आई.व्ही.आर.एस.कोड भरने पर उपभोक्ता का बिजली बिल खुल जाता है। इस बिल के नीचे ही भुगतान का आप्शन होता है। इस पर क्लिक करने पर बिल भुगतान के लिए इंटरनेंट बैंकिंग का आप्शन आ जाता है। यहां से उपभोक्ता इंटरनेट बैकिंग के द्वारा अपना बिजली बिल जमा कर सकता है। बिजली बिल की राशि उपभोक्ता के बैंक खाते से कट कर सीधे बिजली कंपनी के बैंक खाते में जमा हो जाती है। बिल की राशि जमा होते ही उसकी आनलाईन पावती का प्रिंट भी निकाला जा सकता है। इंटरनेट के माध्यम से आनलाईन बिजली बिल  भुगतान की सुविधा सुलभ होने से उपभोक्ता को अब बिल भुगतान के लिए लंबी कतारों में  खड़े रहने का कष्ट नहीं उठाना  पड़ेगा।

भारत  निर्माण अभियान पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट का आयोजन

भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा विगत दिवस ग्राम लडसडा, नैतरा, लिंगा एवं जरेरा में भारत निर्माण अभियान पर प्रश्नमंच एवं गीत एवं नाटक प्रभाग, भोपाल के पंजीकृत दल द्वारा शासन की योजनाओं को गीतों एवं नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई । बालाघाट इकाई द्वारा भारत निर्माण अभियान फेस-2 के अंतर्गत जिले के ग्राम  लडसरा, नैतरा, लिंगा एवं  जरेरा में विगत दिवस विशेष  प्रचार कार्यक्रम का आयोजन  कर आधार कार्ड के महत्व  एवं सीधे लाभ हस्तांतरण; डी.बी.टी.एस. योजना पर गीत एवं नाटक प्रभाग, भोपाल के पंजीकृत दल जागृति महिला मंडल, सागर के कलाकार द्वारा आकर्षक वेशभूषा से लैस होकर गीतो एवं नाटक के माध्यम से भारत निर्माण अभियान के अंतर्गत आने वाली सीधा लाभ हस्तांतरण डी.बी.टी.एस. योजना, सभी को भोजन प्राप्त हो, एवं भूमि अधिग्रहण कानून पर ग्रामीणों को मनोरंजक ढंग से जानकारी प्रदान की गई। इकाई प्रभारी श्री बी.एस. धुव द्वारा सीधे लाभ हस्तांतरण योजना एवं अन्य योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई एवं दी गयी जानकारी के आधार पर ग्रामीणों से छोटे-छोटे प्रश्न पूछे गये, सही उत्तर देने वाले 10 ग्रामीणों को अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को ग्राम  लडसरा सरपंच श्री दिलोर  खरोले, लिंगा सरपंच श्रीमति  लक्ष्मीबाई फुंडे, माध्यमिक विद्याालय, नैतरा के प्रधान पाठक श्री एस पी ख़रे, जरेरा  के सरपंच श्रीमति तारासन बाई बरकडे ने भी सभा को सम्बोधित कर शासन की योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दी एवं योजना से लाभ लेने की अपील भी किया गया । कार्यक्रम में ग्राम लडसरा के सचिव भगतराम वल्के, श्री जीएल कटारे, प्रधान अध्यापक, पंच श्री संजय कुशराम, ग्राम नैतरा के श्रीमती उषा दुबे, एन.एल. ऐड़े, श्रीमती ललिता मर्सकोले, ग्राम लिंगा के विनोद सेठिया, अध्यक्ष, ग्राम विस्फूटन समिति, ग्राम जरेरा के सोने लाल वरकडे, संतोष श्रीसार, सुरेश लांजेवार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: