आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) प्रमुख यासिन भटकल को बिहार पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के संयुक्त अभियान के तहत भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। उसे गुरुवार को दिल्ली ले जाए जाने की संभावना है। इस बीच पुलिस का कहना है कि उसे एक गुप्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि रक्सौल इलाके से भटकल को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद पुलिस और एनआईए की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
इधर, राज्य के पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी भटकल से पूछताछ के लिए मोतिहारी रवाना हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, भटकल के साथ उसका एक और साथी भी गिरफ्तार हुआ है। भटकल को मोतिहारी न्यायालय में पेश किया जाएगा और न्यायालय की मंजूरी मिलने पर उसे गुरुवार को ही दिल्ली ले जाए जाने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि भटकल की गिरफ्तारी के लिए एनआईए पिछले कई दिनों से बिहार के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही थी। बोधगया में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट की घटना के बाद से ही पुलिस सीमावर्ती इलाके दरभंगा, मधुबनी सहित बिहार-नेपाल सीमा पर लगातार नजर रखे हुए थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भटकल की गिरफ्तारी के बाद पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण सहित सीमांचल पर पैनी नजर रखने का निर्देश संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें