मोदी होंगे प्रधानमंत्री प्रत्याशी, बिहार भाजपा ने किया प्रस्ताव पारित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अगस्त 2013

मोदी होंगे प्रधानमंत्री प्रत्याशी, बिहार भाजपा ने किया प्रस्ताव पारित

bihar bjp leaders
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने के लिए बिहार भातीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक प्रस्ताव पारित कर इसे केन्द्रीय नेतृत्व को भेजने का निर्णय लिया है। प्रसिद्घ पर्यटकस्थल और बुद्घ की ज्ञानस्थली बोधगया में आयोजित बिहार भाजपा कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्म्ति से पारित कर दिया गया। 

इस प्रस्ताव के तहत भाजपा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी सहित सभी बड़े नेताओं ने इस प्रस्ताव का जोरदार समर्थन किया। मंच से मोदी ने घोषणा की कि जल्द ही पारित प्रस्ताव को पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा और नरेन्द्र भाई को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने का अनुरोध किया जाएगा। 

वैसे बिहार भाजपा के लिए मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने की मांग करना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी बिहार भाजपा के नेता मोदी के समर्थन में मुखर रहे हैं। इस बार तो बाकायदा प्रस्ताव पारित किया गया है। नीतीश सरकार से अलग होने के बाद सभी भाजपा नेता मोदी को आगे रखकर चुनाव लड़ने की बात कहते आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: