पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को सरकार से पड़ोसी देश के साथ तब तक बातचीत नहीं करने के लिए कहा जब तक वह नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद नहीं कर देता और भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देने का वादा नहीं करता है। पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सीमा पर मुठभेड़ बंद होने और भारत विरोधी आतंकवादी गतिविधियों के लिए जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देने का वादा करने तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में 10 दिनों के भीतर संघर्ष विराम उल्लंघन की 18 घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके अलावा घात लगाकर हमला किया जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए।
राजनाथ सिंह ने कहा कि अलगाववादियों ने घुसपैठ का प्रयास सफल बनाने के लिए जम्मू एवं कश्मीर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का काम किया है। मनमोहन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि पाकिस्तान यदि भारत के साथ दोस्ती चाहता है तो वह अपनी जमीन पर भारत विरोधी हर गतिविधि रोक दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें