भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि नीतिश सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई है, इसीलिए उन्हें शहीदों के परिजनों की याद नहीं आयी। चौरसिया ने कहा कि नीतीश कुमार अब सौदागर की भूमिका में आ गए हैं। उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों के सह प्रभारी चौरसिया ने राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले चौरसिया ने नीतीश पर जमकर हमला बोला।
चौरसिया ने कहा, "भारतीय सैनिकों की जिस तरीके से हत्या की गई उससे पूरा देश आहत है और पहले ही गुस्से में है। इसके बाद अब सरकार के शहीदों के प्रति रवैए ने नीतीश सरकार के इरादों को उजागर कर दिया है।" चौरसिया ने कहा कि नीतीश पूरी तरह से सौदागर की भूमिका में आ गए हैं। कभी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सौदा करते हैं तो कभी भाजपा के साथ। उन्हें सिर्फ सत्ता से लगाव है। आने वाले चुनाव में वह वोटों का सौदा करते नजर आएं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों के घर न तो खुद मुख्यमंत्री पहुंचे न ही उनका कोई नुमाइंदा पहुंचा। यह एक तरह से शहीदों का अपमान है। नीतिश सरकार निकृष्ट व्यवहार कर रही है। चौरसिया ने कहा कि बिहार में 20 विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं। उनके मंत्री और विधायक खुद ही पक्ष और विपक्ष की भूमिका अदा करते हैं। शहीद जवानों के लिए मुआवजे की घोषणा कर इतिश्री कर ली जाती है लेकिन उनके परिजनों का हाल-चाल जानने की जरूरत किसी को महसूस नहीं होती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें