निलंबन से नाराज चपरासी का हमला, प्रबंधक की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 अगस्त 2013

निलंबन से नाराज चपरासी का हमला, प्रबंधक की मौत

Knife Attack
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्कूल से निलंबित किए जाने से नाराज चपरासी ने बुधवार को स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में प्रबंधक की मौत हो गई, जबकि प्रधानाचार्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सरदना कस्बे की है, जहां चंद्रशेखर आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल से निलंबित चपरासी संतोष कुमार ने अपने बेटे सचिन के साथ स्कूल पहुंचा। उसने प्रधानाचार्य शरणवीर सिंह और प्रबंधक सूरज बली पर चाकुओं से हमला कर दिया। जब तक स्कूल में मौजूद अन्य लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए।

सरदना कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रधानाचार्य का मेरठ शहर के प्यारेलाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार्यो में लापरवाही के आरोप में संतोष को कुछ दिन पहले स्कूल से निलंबित कर दिया गया था। वह अपनी बहाली के लिए प्रधानाचार्य पर लगातार दबाव बना रहा है, लेकिन जब दो दिन पहले प्रधानाचार्य ने साफ तौर पर बहाली से मना कर दिया तो आज उसने हमला करके सबक सिखाने की योजना बनाई।

उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: