अनावश्यक आरोपों से शांति की कोशिश कमजोर होगी : पाकिस्तान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

अनावश्यक आरोपों से शांति की कोशिश कमजोर होगी : पाकिस्तान

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने बुधवार को कहा कि 'भारत के अनावश्यक आरोप' दोनों देशों के बीच शांति की कोशिशों को कमजोर कर सकते हैं।

जियो न्यूज के मुताबिक, उन्होंने भारत की ओर से पाकिस्तानी सैनिकों पर नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों की हत्या के आरोपों का भी मखौल उड़ाया। उन्होंने भारत सरकार और मीडिया के विरोध को समझ से परे बताते हुए कहा कि भारत को अपनी नाकामी की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना के ऊपर थोपने से बचना चाहिए। निसार अली ने दोनों देशों के बीच पाकिस्तान की शांति एवं अच्छे संबंध की चाहत का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ द्विपक्षीय प्रयास से ही संभव है।

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 400 मीटर दूर भारतीय इलाके में चकन दा बाग सेक्टर में सोमवार को आधी रात के बाद आतंकवादियों की गोलीबारी में पांच भारतीय जवान शहीद हो गए थे और एक घायल हो गया। इनमें से कुछ आतंकवादी सेना की वर्दी में मौजूद थे। भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडर ने नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के उद्देश्य से हॉटलाइन के जरिए बातचीत की। भारत एवं पाकिस्तान ने 2003 में सीमा पर युद्ध विराम घोषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: