पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के खिलाफ अवमानना के आरोप को खारिज कर दिया। इमरान खान पर अवमानना का नोटिस 26 जुलाई को एक संवाददाता सम्मेलन में मई में हुए आम चुनाव में निर्वाचन आयोग और न्यायपालिका के कार्यो को कथित तौर पर 'शर्मनाक' कहने के कारण लाया गया था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार खान ने बुधवार को अदालत में कहा कि उन्होंने कभी भी न्यायपालिका की आलोचना नहीं की। जियो न्यूज के अनुसार खान ने अदालत में कहा, "क्यों इसका गलत अर्थ लगाया जा रहा है? मैंने केवल पीठासीन अधिकारियों के बारे में कहा था और कभी भी सर्वोच्च न्यायालय या ऊपरी न्यायपालिका का नाम नहीं लिया।"
उन्होंने, "मेरा पूरा संघर्ष स्वतंत्र न्यायपालिका व्यवस्था पर केंद्रित है।" पीटीआई आम चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में उसके 35 सांसद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें