छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 01 अगस्त)

लाल सिंह जिला बदर घोषित

छतरपुर/01 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने बरेठी थाना भगवां जिला छतरपुर निवासी 50 वर्षीय अपराधी लाल सिंह उर्फ प्रतिपाल सिंह ठाकुर तनय रतन सिंह ठाकुर बुंदेला को 04 अगस्त 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि अपराधी लाल सिंह उर्फ प्रतिपाल सिंह ठाकुर तनय रतन सिंह ठाकुर, दस्यू मूरत सिंह, देवी सिंह, पूरन सिंह, सोबरन सिंह, रजउ आदि अन्य गैंगों का मुख्य संचालक रहा है। बुंदेलखण्ड का भगवां थाना डकैती समस्या का केंद्र बिंदु है। अपराधी लाल सिंह 1977 से जघन्य व सामान्य अपराध घटित कर आपराधिक जीवन व्यतीत कर रहा है। लाल सिंह अपना प्रभुत्व बढ़ाने के उद्देश्य से गुंडागर्दी, मारपीट, चोरी, हत्या, चंदा वसूली करके आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता है। इसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र की जनता में भय व्याप्त है। जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध  एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।  

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

छतरपुर/01 अगस्त/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विमल कुमार जैन के निर्देशन में ग्राम बगौता स्थित इंद्रप्रस्थ गार्डन में महिला चेतना मंच के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश ए पी राहुल, जे एस श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम व महिलाओं को समान मजदूरी अधिनियम से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। आयोजित शिविर के दौरान जिला योजना प्रबंधक मनोज नायक एवं अनुपमा राणा ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। 

नाली निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी

छतरपुर/01 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने लवकुशनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सड़कर में कल्ला अहिरवार के मकान से घटिया तक नाली निर्माण के कार्य हेतु गोकुल ग्राम योजना के मद से 2 लाख रूपये के प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी किया है। इसके पूर्व विगत 12 जून 2013 को सहायक यंत्री एनआरईजीएस जनपद पंचायत लवकुशनगर द्वारा तकनीकी स्वीकृति का आदेश जारी किया गया था। नाली निर्माण के लिये कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाया गया है। कार्य के दौरान मजदूरों के पास मजदूरी कार्ड एवं स्थल पर मस्टर रोल उपलब्ध कराने, निर्माण कार्य शासकीय भूमि में कराने, राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार मजदूरी प्रदान करने, कार्यस्थल पर मजदूरों के लिये आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने, वित्तीय वर्ष के भीतर ही कार्य पूर्ण करने, स्वीकृत राशि से अधिक व्यय न करने, मशीनों एवं ठेकेदारी प्रथा से कार्य न कराने, कार्य प्रारंभ करने के पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षण समिति गठित करने एवं कार्यस्थल पर सूचना पटल लगाने की शर्तोें का पालन करना अनिवार्य होगा। 

शस्त्र लायसेंस निरस्त

छतरपुर/01 अगस्त/जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर बिजावर निवासी बाबू बेग तनय फजल बेग को स्वीकृत शस्त्र अनुज्ञप्ति क्रमांक एमपीसीएचपी/1/बीजेआर/5/एल/91 को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। उन्होंने शस्त्र शाखा के प्रभारी अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि बाबू बेग आवारा किस्म एवं आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह अपने पड़ोसियों की छोटी-छोटी बात पर शस्त्र लेकर मैदान में उतर जाता है एवं धमकी देता है। अनावेदक के विरूद्ध बिजावर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध है। 

अवैध मदिरा के परिवहन पर मोटर साइकिल जप्त

छतरपुर/01 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने म0प्र0 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 क 2 के तहत मदिरा का अवैध परिवन करते पाये जाने पर हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल रजि0 क्रमांक एम.पी.16-एम.सी. 3337 को शासन हित में राजसात करने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने उक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक उड़नदस्ता के प्रतिवेदन पर की है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सहायक आबकारी आयुक्त पी एल राकेश को मोटर साइकिल की नीलामी करने एवं नीलामी से प्राप्त राशि शासकीय कोष में जमा कराने हेतु निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि वाहन मालिक अरविंद सिंह तनय दरयाब सिंह निवासी मलका तहसील नौगांव विगत 7 जनवरी 2013 को महाराजपुर में महाराजा छत्रसाल महाविद्यालय के सामने रात्रि में वाहन चेकिंग के समय अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था।  

कन्याओं के अभिभावकों को 5 सौ रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी

छतरपुर/01 अगस्त/विगत् 01 अप्रैल 2013 से प्रारंभ हुयी मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजनंातर्गत  मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी कन्या के वृद्ध माता- पिता को 5 सौ रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान कर लाभांवित किया जायेगा। उपसंचालक, सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि इस योजना के लाभ हेतु केवल वे हितग्राही पात्र होंगे, जिनकी संतान के रूप में केवल बेटी हो तथा प्रदेश के मूल निवासी कन्या के माता पिता में से किसी एक की आयु कम से कम 60 वर्ष या इससे उपर हो एवं आयकर दाता की श्रेणी में न आते हों। श्री बघेल ने पात्र हितग्राहियों से संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय अथवा नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा करने की अपील की है, ताकि जिले के पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभांवित किया जा सकेे।

दूषित भोजन वितरण पाये जाने पर कार्यवाही के निर्देश

छतरपुर/01 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत गड़बड़ी पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शालाओं के निरीक्षण के समय शाला के शिक्षक, स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष, सचिव एवं भोजन पकाने वाले रसोइयों को विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर मीनू अनुसार पका भोजन वितरित कराने के लिये भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने दूषित भोजन के वितरण से गंभीर घटना घटित न हो, इसके लिये भोजन सामग्री की गुणवत्ता एवं परीक्षण के निर्देश दिये हैं। सीएमओ द्वारा कत्र्तव्य दायित्व एवं वित्तीय व्यवस्था के संचालन में अनियमितता पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

एएनएम निलंबित, खाद्य निरीक्षक की वेतनवृद्धि रोकने का दिया नोटिस  
  • दो स्वसहायता समूह को निरस्त करने के निर्देश
  • कलेक्टर ने किया लवकुशनगर एवं गौरिहार क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमण

छतरपुर/01 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज लवकुशनगर एवं गौरिहार विकासखण्ड के अंतर्गत आकस्मिक भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम श्रीमती सुषमा शर्मा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा खाद्य निरीक्षक श्री सचिन श्रीवास्तव की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं संगम एवं कृष्णा स्वसहायता समूह को निरस्त कर दूसरे स्वसहायता समूह की नियुक्ति करने के लिये संबंधितों को निर्देश दिये गये हैं। साथ ही शासकीय माध्यमिक शाला ज्यौराहा के स्वसहायता समूह को बच्चों को भरपेट भोजन न देने के संबंध में एसडीएम लवकुशनगर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर आज भी जिले में निरंतर भ्रमण जारी रखते हुये शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता से रूबरू हुये। जहां गड़बड़ी पायी गयी, वहां तत्काल कार्यवाही की गयी। इस तरह कलेक्टर डाॅ. अख्तर के जिले में निरंतर भ्रमण से शासकीय अमले में हड़कंप की स्थिति बनी हुयी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हंै कि किसी भी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का निरीक्षण किया तो यह बंद पाया गया। ग्रामीणों ने भी उप स्वास्थ्य केंद्र के काफी समय से नहीं खुलने की शिकायत की। इस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुये यहां पदस्थ एएनएम श्रीमती सुषमा शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने सेवा सहकारी समिति ज्योराहा का निरीक्षण किया तो यह भी बंद पायी गयी। इस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने खाद्य निरीक्षक श्री सचिन श्रीवास्तव की दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस दिया है। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला बलरामपुर का निरीक्षण किया जहां  बच्चों को मध्यान्ह भोजन में रोटियां नहीं दी जा रही थीं। इस पर उन्होंने यहां के संगम स्वसहायता समूह को निरस्त करने के निर्देश दिये। इसी तरह नवीन माध्यमिक शाला धवारी के निरीक्षण में 4 दिन से मध्यान्ह भोजन बंद पाया गया। इस पर उन्होंने कृष्णा स्वसहायता समूह को निरस्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने विकासखण्ड लवकुशनगर की शासकीय प्राथमिक शाला इटवां का निरीक्षण कर बच्चों से मध्यान्ह भोजन एवं किताबें मिलने की जानकारी ली, जिस पर सब ठीक पाया गया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र ज्यौराहा एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान बारीगढ़ का भी निरीक्षण किया। बारीगढ़ में उन्होंने अपरान्ह 2.45 बजे प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जो बंद पाया गया। इस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने शासकीय माध्यमिक शाला रामपुर का निरीक्षण कर शिक्षकों से गणवेश वितरण की राशि की जानकारी ली, जिस पर बताया गया राशि बैंक खाते में आ गयी है। ग्राम रामपुर में लोगों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क खराब होने की शिकायत की। उन्होंने सेवा सहकारी समिति अभउ की जांच करने के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी शिक्षा मिशन शासकीय प्राथमिक शाला इंद्रपुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बारीगढ़ में पशु चिकित्सालय बंद पाया गया। 
जनपद एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बारीगढ़ में जनपद पंचायत कार्यालय एवं गौरिहार में तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। जनपद कार्यालय में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक शर्मा को पेंशन, प्रसूति सहायता, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल की छात्रवृत्ति, मनरेगा आदि के प्रकरण स्व्ीकृत करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने जनपद कार्यालय के नये भवन के लिये राशि की मांग हेतु प्रस्ताव शासन को भिजवाने के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय गौरिहार में उन्होंने लोक सेवा केंद्र के संचालन, वनाधिकार पट्टे, वास स्थान दखलकार अधिनियम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं खसरा-खतौनी, ऋण पुस्तिकाओं आदि के वितरण के संबंध में चर्चा ली। उन्होंने गौरिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। एनआरसी में पहुंचकर उन्होंने माताओं से वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री हेम करण धुर्वे, तहसीलदार श्री यू सी मेहरा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

बरद्वाहा में उल्टी-दस्त की सूचना पर चिकित्सकों का दल पहुंचा

छतरपुर/01 अगस्त/राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बरद्वाहा में उल्टी-दस्त की बीमारी फैलने की सूचना प्रशासन का मिली, तो जिला प्रशासन द्वारा तुरंत चिकित्सकों का दल ग्राम में भेजा गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने एसडीएम राजनगर श्री हरवंश शर्मा को मौके पर जाने के निर्देश दिये, तो वह चिकित्सकों के दल के साथ ग्राम में पहुंच गये। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया गया। एसडीएम श्री हरवंश शर्मा ने बताया कि यहां आठ लोगों को उल्टी-दस्त होने की सूचना मिली थी। इनमें से एक मरीज बैजनाथ तनय बेनू पटेल की उपचार के दौरान मौत हो गयी। ग्राम में अब स्थिति काबू में है। 

72 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी

छतरपुर/01 अगस्त/संचालक मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के कई स्थानों पर आगामी 72 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुये लोगों को सावधानी रखने एवं शासकीय अमले को आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। 
  
जिले में 691.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

छतरपुर/01 अगस्त/जिले में इस वर्ष अब तक 691.7 मिमी औसत वर्षा हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा केन्द्र पर सर्वाधिक 1014.6 मिमी वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा केन्द्रों में से 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार छतरपुर केन्द्र में 596.1 मिमी, लवकुशनगर में 735 मिमी, बिजावर में 622.5 मिमी, नौगांव में 638.4 मिमी, राजनगर में 675.2 मिमी, गौरिहार में 573.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 678.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।  

कोई टिप्पणी नहीं: