शांति समिति की बैठक आज
छतरपुर/02 अगस्त/आगामी 9 अगस्त को ईद-उल-फितर त्योहर के कारण शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से 3 अगस्त को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में सायं 5 बजे से आयोजित होने वाली यह बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पन्न होगी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।
टंट्या भील स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन के निर्देश
छतरपुर/02 अगस्त/राज्य शासन द्वारा आदिवासी वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में स्थापित करने के उद्देश्य से म0प्र0 में टंट्या भील स्वरोजगार योजना की शुरूआत की गयी है। योजना के तहत आदिवासी युवक/युवतियों को स्वयं का व्यवसाय, सेवा उद्योग अथवा उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण प्रदान किया जायेगा। इसके लिये आवेदक को म0प्र0 का मूल निवासी होने के साथ ही न्यूनतम कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना जरूरी है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में योजना के क्रियान्वयन हेतु म0प्र0 आदिवासी वित्त एवं विकास निगम जिला शाखा छतरपुर को 25 इकाई का भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके तहत 50 हजार तक की परियोजना हेतु 15 इकाई का लक्ष्य एवं 50 हजार से 25 लाख तक की परियोजना हेतु 10 इकाई का लक्ष्य निर्धारित है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने छतरपुर जिले के लीड बैंक अधिकारी को जिले के राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से लक्ष्य पूर्ति करवाने के निर्देश दिये हैं। योजना के संबंध में ज्यादा जानकारी एवं निःशुल्क आवेदन पत्र के लिये जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग अथवा आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के जिला कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
सामान्य वर्ग के निःशक्तजनांे हेतु स्वरोजगार योजना शुरू
छतरपुर/02 अगस्त/सामान्य वर्ग के निःशक्त व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यांचल ग्रामीण बैंक एवं राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम फरीदाबाद के मध्य निःशक्तजनों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु वित्त पोषण की योजनांतर्गत एम.ओ.यू. किया गया है, जिसके तहत रियायती ब्याज दर पर आत्म निर्भर एवं स्वावलम्बी बनाये जाने हेतु ऋण देने की योजना है। इस योजनांतर्गत सामान्य वर्ग के ऐसे निःशक्त जो कक्षा 12 उत्तीर्ण हंै और किसी भी प्रकार का स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनसे कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अपील की है कि स्वरोजगार योजना के संचालन हेतु इच्छुक निःशक्तजन उपसंचालक, सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल से स्वयं अथवा मोबाईल नंबर 9425446937 पर सम्पर्क कर ऋण प्रकरण तैयार कराके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बब्बू राजा उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह जिला बदर घोषित
छतरपुर/02 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने मातगुवां जिला छतरपुर निवासी 50 वर्षीय अपराधी बब्बू राजा उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह तनय सुरेन्द्र सिंह को 05 अगस्त 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर मातगुवां थाने के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 1988 से मारपीट, हरिजन उत्पीड़न, बलवा, सामाजिक अपराध, अवैध शस्त्र रखने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी बब्बू राजा की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी प्रदान की गयी
छतरपुर/02 अगस्त/उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश श्री विमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर द्वारा स्थानीय सरस्वती उ0मा0 विद्यालय में वृहद् विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को संविधान में निहित मूल कत्र्तव्यों, पर्यावरण विधि एवं एंटी रैगिंग के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया। न्यायाधीश ए पी राहुल ने छात्र-छात्राओं को कानून का पालन करने की सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास करने से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। शिविर के दौरान विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
जिले में 700.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/02 अगस्त/जिले में इस वर्ष अब तक 700.4 मिमी औसत वर्षा हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा केन्द्र पर सर्वाधिक 1017.8 मिमी वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा केन्द्रों में से 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार छतरपुर केन्द्र में 605.1 मिमी, लवकुशनगर में 740 मिमी, बिजावर में 632.5 मिमी, नौगांव में 638.4 मिमी, राजनगर में 701.4 मिमी, गौरिहार में 573.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 694.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
निर्वाचन कार्य में ड्यूटी हेतु नाम दर्ज करवायें
छतरपुर/02 अगस्त/पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा जिले के शारीरिक रूप से स्वस्थ्य भूतपूर्व सैनिकों से आगामी विधानसभा निर्वाचन में ड्यूटी के लिये नाम मांगे गये हैं। चुनाव ड्यूटी के लिये इच्छुक पूर्व सैनिक दस्तावेजों के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।
कारण बताओ नोटिस एवं निलंबन आदेश जारी
छतरपुर/02 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा विगत 22 जुलाई को शिक्षा गारंटी/प्राथमिक शाला टपरियन का आकस्मिक निरीक्षण करवाया गया था। निरीक्षण के दौरान शाला संचालन के निर्धारित समयावधि में बंद पायी गयी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने शाला में पदस्थ गुरूजी कल्पना जैन का यह कृत्य शासकीय कार्य दायित्व के निर्वहन में लापरवाही की श्रेणी में रखकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न आपकी सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जाये। नोटिस प्राप्ति से 3 दिवस के भीतर संतोषप्रद जवाब न पाये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने विगत 31 जुलाई को बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत शिक्षा गारंटी शाला पटपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान सहायक अध्यापक सुनीता द्विवेदी को बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान सहायक अध्यापक सुनीता द्विवेदी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जायेगा।
दीन बंधु योजना के लाभ हेतु शिविर आयोजित होंगे
छतरपुर/02 अगस्त/राज्य शासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले समस्त घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के 30 जून 2013 की स्थिति में बकाया बिजली बिल माफ करने के लिये दीन बंधु योजना शुरू की गई है। इसी कड़ी में छतरपुर जिले में भी विद्युत वितरण केंद्रवार शिविरों का आयोजन किया गया है। निर्धारित तिथियों में विद्युत उपभोक्ता बीपीएल कार्ड एवं विद्युत देयक बिल के साथ शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठा सकता है। इन शिविरों का आयोजन छतरपुर विद्युत वितरण केंद्र मुख्यालय में 19 अगस्त को किया जायेगा। इसी प्रकार बगौता में 29 अगस्त, निवारी में 13 अगस्त, मातगुवां में 22 अगस्त, ईशानगर में 13 अगस्त, धौरी में 23 अगस्त, मउसहानिया में 28 अगस्त, लुगासी में 20 अगस्त, नौगांव में 25 एवं 31 अगस्त, बिलहरी में 16 अगस्त, गर्रोली में 27 अगस्त, चुरवारी में 14 अगस्त, अलीपुरा में 17 अगस्त, किशनगढ़ में 24 अगस्त, शाहगढ़ में 16 अगस्त, लखनगुवां में 31 अगस्त, सटई में 29 अगस्त, बंधा में 14 अगस्त, बरेठी में 20 अगस्त, दरगुवां में 18 अगस्त, बड़ामलहरा में 22 अगस्त, बम्हौरी में 12 अगस्त, बक्स्वाहा में 18 अगस्त, भगवां में 14 अगस्त एवं बमनौरा में 25 अगस्त को किया गया है। म0प्र0 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छतरपुर संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री व्ही डी पाण्डेय ने पात्र हितग्राहियों से शिविर के दौरान उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।
लापरवाही पर सेल्समैन निलंबित
छतरपुर/02 अगस्त/अनुविभागीय अधिकारी बिजावर श्री बी के पाण्डेय द्वारा बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बछरावनी में ग्रामवासियों की शिकायत के आधार पर पीडीएस दुकान की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच कराई गई थी। जांच उपरांत संबंधित अधिकारी द्वारा प्रतिवेतन में खाद्यान्न, शक्कर एवं कैरोसीन तेल के वितरण में अनियमितता पाये जाने एवं दुकान निलंबित किये जाने का उल्लेख किया गया था, जिस पर एसडीएम श्री पाण्डेय ने दुकान विक्रेता मिहीलाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सेवा सहकारी समिति घुवारा के अंतर्गत संचालित पीडीएस दुकान बूदौर से सम्बद्ध किया गया है, जबकि बछरावनी पीडीएस दुकान का संचालन जालम सिंह द्वारा किया जायेगा।
डीएड पाठ्यक्रम की प्रायोगिक एवं अध्यापन अभ्यास परीक्षा 4 से
छतरपुर/02 अगस्त/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नौगांव ने जानकारी दी है कि संस्था में नियमित अथवा पत्राचार माध्यम से डीएड पाठ्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययरत् छात्र-छात्राओं की पा्रयोगिक एवं अध्यापन अभ्यास परीक्षा 4 से 9 अगस्त तक आयोजित की जायेगी। विषयवार तिथियां संस्था के सूचना पटल पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों से परीक्षा के दौरान अनिवार्य रूप से प्रवेश पत्र के साथ संस्थान में उपस्थिति देकर परीक्षा में शामिल होने के लिये निर्देशित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें