अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें: कलेक्टर
- छात्रावासों की व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिये निर्देश
छतरपुर/07 अगस्त/जिले में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अधूरे पड़े हुये निर्माण कार्यों को पूरा कराये जाने के लिये शीघ्रता लाई जाये। कार्य पूर्ण होने पर उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिये जायें। समय पर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर संबंधित उपयंत्रियों पर कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि स्कूलों में शौचालय बनवाने का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करायें। इसी तरह अपूर्ण शाला भवनों को पूर्ण कराने में उपयंत्रियों द्वारा विशेष रूचि ली जाये। उन्होंने कहा कि जिले में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2003 से लेकर अब तक 9 सौ से अधिक कार्य अपूर्ण हैं, जिन्हें पूरा कराने के लिये विशेष प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का सतत् निरीक्षण किया जाये, जहां कमी समझ में आये, उसे सुधारा जाये। स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक शासन के निर्देशों के तहत पंजी संधारित करें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जिले के विभिन्न छात्रावासों की व्यवस्था सुधारने के लिये बैठक में उपस्थित शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों की व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है। उन्होंने सभी छात्रावासों में पलंग-गद्दों, पुताई, साफ-सफाई आदि के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निःशक्त बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाये। उन्होंने अवगत कराते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान जिले के बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके लिये आवश्यक जानकारी भेज दी जाये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी, जिला संयोजक आजाक श्री आर पी भद्रसेन, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग सहित सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे।
अपराधी विक्की उर्फ पवन कुमार पंजाबी जिला बदर
छतरपुर/07 अगस्त/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने सिद्ध गणेशन मार्ग थाना सिटी कोतवाली, छतरपुर निवासी 37 वर्षीय अपराधी विक्की उर्फ पवन कुमार पंजाबी तनय पूरन सिंह पंजाबी को 10 अगस्त 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर सिटी कोतवाली थाने के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष 1994 से झगड़ा, मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देना, जुआं खेलना, अवैध शस्त्र रखना, गांजा व शराब बेचना, अपहरण करना, गिरोह बनाकर जबरन रूपये सम्पत्ति देने के लिये मजबूर करने जैसे आपराधिक कृत्यों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी विक्की की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर/07 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा विगत दिनों बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत शिक्षा गारंटी शाला पटपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ सहायक अध्यापक सुनीता द्विवेदी बिना किसी पूर्व सूचना के कत्र्तव्य से अनुपस्थित पायी गयी थीं। इस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने शिक्षिका का कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत मानते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये पूछा है कि क्यों न आपकी 2 वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोक दी जायें। शिक्षिका द्वारा निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
शिकायत एवं सूचना हेतु काॅल सेंटर स्थापित
छतरपुर/07 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय में शिकायत अथवा सूचना दर्ज कराने के लिये काॅल सेंटर की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07682-243988 है। इस काॅल सेंटर में ग्राम में फैली बीमारी, पशुओं की बीमारी, गांव में कोई आकस्मिक आपदा के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने, पानी में डूबकर हुयी मृत्यु, सर्पदंश एवं अन्य कोई आपदा संबंधी सूचना दी जा सकती है। इसी पर इस नंबर पर शाला में मध्यान्ह भोजन न बनने, गांव में टीकाकरण न होने, राशन दुकान न खुलने, ऋण पुस्तिका न मिलने, अविवादित नामांतरण, पटवारी खसरा बी-1 आदि की नकल न मिलने की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
नवीन छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने हेतु निर्देश
छतरपुर/07 अगस्त/आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में अनु0 जाति के 50-50 सीट क्षमता के 5 प्री मैट्रिक छात्रावास स्वीकृत किये गये हैं। जिसके तहत हरपालपुर एवं गौरिहार में कन्या छात्रावास तथा सिजई, लवकुशनगर एवं डहर्रा में बालक छात्रावास स्वीकृत हुये हैं। इन छात्रावासों में अधीक्षकों की पदस्थापना कर छात्रावास संचालित किये जा चुके हैं। इस संबंध में जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण श्री आर पी भद्रसेन ने संबंधित छात्रावास अधीक्षक, जिन्हें प्रभार सौंपा गया है, तत्काल छात्रावासों में पात्र छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने के निर्देश दिये हैं।
भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 12 को
छतरपुर/07 अगस्त/जिले के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं आश्रितों हेतु अगस्त माह का भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सैमसन तिवारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, छतरपुर में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक, विधवायें एवं उनके आश्रित आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं।
खजुराहो एयरपोर्ट पर आयेंगे मुख्यमंत्री श्री चैहान
छतरपुर/07 अगस्त/प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे पन्ना से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 9 बजकर 20 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट पर आयेंगे। तत्पश्चात् 9 बजकर 25 मिनट पर मुख्यमंत्री श्री चैहान वायुयान द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक टीम का गठन
छतरपुर/07 अगस्त/उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग इंद्र जीत सिंह बघेल द्वारा किसानों की खरीफ फसल में कीट व्याधि के प्रकोप की संभावना को ध्यान में रखकर फसलों को नुकसान से बचाने के लिये तत्काल प्रभाव से जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक टीम का गठन किया है। टीम को संपूर्ण जिले में भ्रमण कर निरीक्षण प्रतिवेदन से अवगत कराना होगा। टीम में प्रभारी अधिकारी की हैसियत से डाॅ. बी पी सिंह को शामिल किया गया है, जबकि सहायक अधिकारी के रूप में डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, व्ही एस करौरिया एवं आर ए सिंह शामिल हैं। विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को दल के भ्रमण के समय उपस्थित रहना अनिवार्य है।
स्तनपान सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
छतरपुर/07 अगस्त/विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय, छतरपुर शहरी कार्यालय द्वारा वार्ड क्रमांक 39 के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में कार्यशाला एवं गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन पार्षद श्रीमती प्यारी बाई की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान वार्ड की लगभग 100 महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी ममता वैद्य ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य एवं स्तनपान के फायदे व जन्म के समय मां के दूध के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि 180 दिन तक केवल स्तनपान कराने से शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर यूनीसेफ समन्वयक अलताफ अली, केयर संस्था से अजित कुमार, पर्यवेक्षक रश्मि राजौरिया एवं कु0मधुलता सैनी उपस्थित रहीं। अंत में माताओं एवं बच्चों की रैली निकालकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
डीजल-पेट्रोल की राशि राजसात करने आदेश जारी
छतरपुर/07 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने चंदला के राधा फीलिंग स्टेशन, पेट्रोल पम्प की जांच में अनियमितता पाये जाने पर 2 हजार 136 लीटर पेट्रोल एवं 427 लीटर डीजल की कीमत एवं प्रतिभूति राशि राजसात करने का आदेश जारी किया है। जप्तशुदा पेट्रोल-डीजल की कीमत की वसूली प्रो0 राधा फिलिंग स्टेशन चंदला से करने एवं शासकीय कोष में जमा कराने के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने मध्यप्रदेश चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय बनाए रखना आदेश 1980 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जारी आदेश में उल्लेख किया है कि जिला आपूर्ति अधिकारी छतरपुर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बिजावर द्वारा विगत 23 अक्टूबर 2012 को राधा फिलिंग सटेशन पेट्रोल पम्प की जांच की गई थी। उनके द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि जांच के समय स्टाक एवं भाव सूची का बोर्ड प्रदर्शित नहीं किया गया था। साथ ही स्टाक रजिस्टर नहीं भरा पाया गया। जांच के समय 2 हजार 136 लीटर पेट्रोल एवं 427 लीटर डीजल अधिक पाया गया। इस संबंध में अनावेदक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसका समाधानकारक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर उक्त कार्यवाही की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें